Thursday, October 31, 2024
HomeWorldSheikh Hasina: कब वापस बांग्लादेश लाया जाएगा पूर्व पीएम शेख हसीना को?...

Sheikh Hasina: कब वापस बांग्लादेश लाया जाएगा पूर्व पीएम शेख हसीना को? अपूर्वा जहांगीर ने बताया

Sheikh Hasina: 5 अगस्त को बांग्लादेश में जबरदस्त हिंसा के बाद तत्कालीन पीएम शेख हसीना देश छोड़कर भारत आ गईं थीं. इसके बाद से वह भारत में ही शरण लीं हुईं हैं. इस बीच उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सरकार के मुख्य सलाहकार के उप प्रेस सचिव अपूर्वा जहांगीर ने कहा है कि सरकार अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अदालत में दोषी ठहराए जाने के बाद शुरू करेगी. विदेश सेवा अकादमी में प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शेख हसीना के खिलाफ कई मामले हैं. अदालत के फैसले के बाद उनकी स्वदेश वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी.

भारत के साथ प्रत्यर्पण संधि है बांग्लादेश का

अपूर्वा जहांगीर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश की भारत के साथ प्रत्यर्पण संधि है, इसलिए संधि के तहत उन्हें देश में वापस लाना संभव है. एक सवाल के जवाब में मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा कि नए चुनाव आयोग (ईसी) के गठन के लिए एक समिति का गठन किया गया है. इसको लेकर राजपत्र एक या दो दिन में प्रकाशित किया जाएगा. मंगलवार को सरकार ने नए चुनाव आयोग के गठन के लिए सुप्रीम कोर्ट के अपीलीय प्रभाग के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जुबैर रहमान चौधरी के नेतृत्व में समिति का गठन किया.

Read Also: Sheikh Hasina: शेख हसीना समेत 45 लोगों के खिलाफ अरेस्ट वारंट, 18 नवंबर तक होना होगा पेश, जानिए अब कहां हैं बांग्लादेश की पूर्व पीएम!

अभी भारत में हैं शेख हसीना

बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से भारत में टेंशन लगातार बढ़ती नजर आ रही है. अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना अभी भारत में शरण लीं हुईं हैं. इसकी वजह से बांग्लादेश में भारत विरोधी राजनीतिक और धार्मिक दल भारत के ही खिलाफ होते दिख रहे हैं. शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से उनकी पार्टी कार्यकर्तांओं और समर्थकों के खिलाफ कई केस दर्ज किए गए हैं. सैकड़ों कार्यकर्ता गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं.

Read Also : Sheikh Hasina Call leaked : कौन है तनवीर जिसको शेख हसीना ने बताया अपना प्लान?


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular