Wednesday, October 30, 2024
HomeReligion31 अक्टूबर को है दिवाली, जानें लक्ष्मी पूजा मुहूर्त, दिनभर के शुभ...

31 अक्टूबर को है दिवाली, जानें लक्ष्मी पूजा मुहूर्त, दिनभर के शुभ समय और चौघड़िया टाइम

Diwali 2024 Muhurat: दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर गुरुवार के दिन है. इस बार दिवाली की तारीख पर काफी असमंजस की स्थिति बनी थी कि दिवाली 31 अक्टूबर को है या 1 नवंबर को. लेकिन अब दिवाली की तारीख स्पष्ट हो गई है. दिवाली को प्रदोष काल और निशिता मुहूर्त में माता लक्ष्मी, कुबेर और गणेश जी की पूजा करते हैं. वृषभ और सिंह स्थिर लग्न में दिवाली की लक्ष्मी पूजा करना शुभ माना जाता है. लक्ष्मी पूजा करने से व्यक्ति के धन, संपत्ति, सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, दिवाली का त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. अमावस्या तिथि की रात में लक्ष्मी पूजा और दीपोत्सव मनाने का विधान है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं दिवाली लक्ष्मी पूजा मुहूर्त, दिवाली के दिनभर के शुभ मुहूर्त, चौघड़िया मुहूर्त आदि.

दिवाली 2024 तिथि मुहूर्त
कार्तिक अमावस्या तिथि का शुभारंभ: 31 अक्टूबर, गुरुवार, 03:52 पी एम से
कार्तिक अमावस्या तिथि का समापन: 1 नवंबर, शुक्रवार, 06:16 पी एम पर

यह भी पढ़ें: कब है कार्तिक अमावस्या? स्नान-दान से मिलेगा अक्षय पुण्य, जानें मुहूर्त, पितरों की पूजा का समय

दिवाली 2024 शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: 04:47 ए एम से 05:39 ए एम तक
अभिजीत मुहूर्त: 11:39 ए एम से 12:23 पी एम तक
विजय मुहूर्त: 01:51 पी एम से 02:35 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 05:31 पी एम से 05:57 पी एम तक
अमृत काल: 05:32 पी एम से 07:20 पी एम तक
सायाह्न सन्ध्या: 05:31 पी एम से 06:49 पी एम तक

दिवाली 2024 लक्ष्मी पूजा मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा का समय: शाम 5:12 बजे से रात 10:30 बजे तक
लक्ष्मी पूजा निशिता मुहूर्त: रात 11:39 बजे से देर रात 12:31 बजे तक
वृषभ लग्न: शाम 6:25 बजे से रात 8:20 बजे तक

दिवाली 2024 शुभ चौघड़िया मुहूर्त

दिन का चौघड़िया
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 06:31 ए एम से 07:54 ए एम तक
चर-सामान्य मुहूर्त: 10:39 ए एम से 12:01 पी एम तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त: 12:01 पी एम से 01:23 पी एम तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 01:23 पी एम से 02:46 पी एम तक
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 04:08 पी एम से 05:31 पी एम तक

यह भी पढ़ें: कब है अक्टूबर की मासिक शिवरात्रि? बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग, जानें शिव पूजा मुहूर्त, शिववास समय

रात का चौघड़िया
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 05:31 पी एम से 07:08 पी एम तक
चर-सामान्य मुहूर्त: 07:08 पी एम से 08:46 पी एम तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त: 12:01 ए एम से 01:39 ए एम, 1 नवंबर तक
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 03:17 ए एम से 04:55 ए एम, 1 नवंबर तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 04:55 ए एम से 06:32 ए एम, 1 नवंबर तक

दिवाली 2024 अशुभ समय
राहुकाल: 01:23 पी एम से 02:46 पी एम तक

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Diwali Celebration, Diwali festival


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular