Wednesday, October 30, 2024
HomeBusinessDhanteras: धनतेरस पर सोने की ऊंची कीमतों ने घटाई बिक्री, कारोबार में...

Dhanteras: धनतेरस पर सोने की ऊंची कीमतों ने घटाई बिक्री, कारोबार में 10% की कमी का अनुमान

Dhanteras: सोने की रिकॉर्ड ऊंची कीमतों ने इस बार धनतेरस की बिक्री को धीमा कर दिया है, और उद्योग विशेषज्ञों का अनुमान है कि बिक्री में मात्रा के हिसाब से 10 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है.

इस वर्ष सोने की कीमतों में 33 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है. बुधवार को दोपहर 1:11 बजे तक मनाए जाने वाले धनतेरस के शुभ अवसर पर, परंपरागत रूप से सोने, चांदी और बर्तनों की खरीदारी की जाती है. सर्राफा व्यापारियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर अधिक ग्राहकों की अपेक्षा है. राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें बढ़कर 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई हैं, जबकि पिछले साल धनतेरस पर यह 61,200 रुपये थी. इसी तरह, चांदी की कीमतें भी 35 प्रतिशत बढ़कर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं, जो पिछले साल 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम थीं.

अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के अध्यक्ष संयम मेहरा ने कहा कि ऊंची कीमतों के बावजूद खरीदारी का रुझान अच्छा है. मात्रा के लिहाज से 10 प्रतिशत कमी की उम्मीद है, जबकि मूल्य में यह 20 प्रतिशत अधिक हो सकता है.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष छोटे वजन के सोने के सिक्के, चेन, झुमके और कंगन जैसी हल्के वजन की वस्तुएं अधिक खरीदी जा रही हैं. मेहरा ने उम्मीद जताई कि बुधवार दोपहर तक त्योहार के चलते कारोबार में और वृद्धि देखी जा सकती है.

Also Read: कितनी अमीर है जया किशोरी, एक कथा के फीस सुनकर होश उड़ जाएंगे

Also Read: छठ पूजा पर घर आने वाले जान लें काम की बात,1 नवंबर से बदल जाएंगे नियम


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular