Friday, November 22, 2024
HomeReligionDev Uthani Ekadashi 2024 Date: इस दिन है देवउठनी एकादशी, जानिए कब...

Dev Uthani Ekadashi 2024 Date: इस दिन है देवउठनी एकादशी, जानिए कब से होगी शुभ कार्यों की शुरुआत

Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी को प्रबोधिनी एकादशी और देवुत्थान एकादशी भी कहते हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक, यह एकादशी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में आती है. इस साल 2024 में यह एकादशी 12 नवंबर, मंगलवार को मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार महीनों की योग निद्रा से जागते हैं और ब्रह्मांड की देखरेख का कार्य फिर से संभालते हैं. इस दिन से चातुर्मास का समापन होता है और शुभ कार्यों जैसे विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि की शुरुआत होती है.

देवउठनी एकादशी 2024 की तारीख और शुभ मुहूर्त

एकादशी तिथि प्रारंभ: 11 नवंबर को शाम 6:46 बजे से
एकादशी तिथि समाप्त: 12 नवंबर को शाम 4:04 बजे तक
व्रत का दिन: 12 नवंबर, मंगलवार (उदयातिथि के अनुसार)

Dhanteras 2024: आज भगवान शिव के पूजन के साथ धनतेरस का त्यौहार आरंभ, पूजा के बाद लगाएं ये भोग

देवउठनी एकादशी 2024 के खास योग

इस बार की देवउठनी एकादशी दो शुभ योगों में पड़ रही है

रवि योग: सुबह 6:42 बजे से 7:52 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: 7:52 बजे से अगले दिन सुबह 5:40 बजे तक साथ ही,
हर्षण योग सुबह से शाम 7:10 बजे तक रहेगा और इसके बाद वज्र योग बनेगा.

देवउठनी एकादशी का पूजा मुहूर्त

देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा का शुभ समय 12 नवंबर को सुबह 6:42 बजे से शुरू हो जाएगा.7:52 बजे से सर्वार्थ सिद्धि योग में पूजा करना बहुत शुभ माना गया है.

ब्रह्म मुहूर्त: 4:56 am से 5:49 am तक
अभिजीत मुहूर्त: 11:44 am से 12:27 pm तक

व्रत पारण का समय

व्रत का पारण 13 नवंबर को सुबह 6:42 बजे से लेकर 8:51 बजे के बीच करना चाहिए. इस समय के बाद द्वादशी तिथि दोपहर 1:01 बजे समाप्त होगी.

देवउठनी एकादशी का महत्व

कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागकर सभी शुभ कार्यों की रोक को हटा देते हैं. उनकी पूजा से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.इस दिन से विवाह, सगाई, गृह प्रवेश जैसे कार्यों के लिए मुहूर्त देखे जाने लगते हैं.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular