Stock Market: धनतेरस पर शेयरों की खरीदारी बढ़ने और एशियाई बाजारों में बढ़त के दम पर घरेलू शेयर बाजार शुरुआती गिरावट को धता बताकर बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 363.99 अंक या 0.45% उछलकर 80,369.03 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 127.70 अंक या 0.52% की बढ़त के साथ 24,466.85 अंक पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 146.09 अंक गिरकर 79,858.95 अंक और निफ्टी 10.3 अंक फिसलकर 24,328.85 अंक पर खुले थे.
भारतीय स्टेट बैंक सबसे अधिक लाभ में
धनतेरस के कारोबार में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक को सबसे अधिक लाभ हुआ. बीएसई में इसका शेयर 5.13% मजबूत होकर 832.65 रुपये और एनएसई में 5.05% की बढ़त के साथ 832.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. एनएसई में करीब 1,728 कंपनियों के शेयरों को मुनाफा हुआ. आलम यह 119 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लग गया. बीएसई में लाभ में रहने वाले दूसरे शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, बाजाज फिनसर्व, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरशन, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड ट्रुबो, एक्सिस बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं. वहीं, एनएसई में भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड, आयशर मोटर, एचडीएफसी लाइफ और एबीआई लाइफ को सबसे अधिक मुनाफा हुआ.
मारुति को सबसे अधिक नुकसान
देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को सबसे अधिक नुकसान हुआ. बीएसई में इसका शेयर 4.11% गिरकर 11010.00 रुपये और एनएसई में 4.16% टूटकर 11005 रुपये पर बंद हुआ. एनएसई में 1,060 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे, जिसमें करीब 76 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया. बीएसई में नुकसान में रहने वाले दूसरे शेयरों में टाटा मोटर्स, सनफार्मा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अदाणी पोर्ट्स, नेस्ले इंडिया, टाइटन और टेक महिंद्रा शामिल हैं. एनएसई में टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डीज और सनफार्मा के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए.
इसे भी पढ़ें: 70 साल के बुजुर्गों को पीएम मोदी का दिवाली गिफ्ट, 33 राज्यों में हेल्थ केयर स्कीम आयुष्मान भारत शुरू
एशिया के दूसरे बाजारों में भी बढ़त
एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और हांगकांग के हैंगसेंग मजबूती के साथ बंद हुए. हालांकि, चीन के शंघाई कंपोजिट गिर गया. अमेरिकी और यूरोपीय बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.13% बढ़कर 72.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और सुपर स्टार खेसारी लाल में जादे मालदार कौन?