Friday, November 22, 2024
HomeSports2028 Olympic: ओलंपिक्स में क्रिकेट मैच! पूर्वी तट पर हो सकते हैं,...

2028 Olympic: ओलंपिक्स में क्रिकेट मैच! पूर्वी तट पर हो सकते हैं, मेजबान समिति ने जताई संभावना

2028 Olympic: लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने के बाद, इसके लिए मैदान का संभावित स्थल तय हो सकता है. अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित लॉस एंजिलस में 2028 के ओलंपिक का आयोजन होना है. लेकिन क्रिकेट की स्पर्द्धा संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वी तट पर हो सकती है. मेजबान समिति के अध्यक्ष केसी वासरमैन ने कहा कि भारत में भारी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए अमेरिका का पूर्वी तट मुफीद रहेगा. मेजबान देश अमेरिका में खेल के विशाल घरेलू बाजार को लुभाने के लिए भी क्रिकेट का आयोजन ऐसी जगह पर किया जाएगा.

ओलंपिक्स में क्रिकेट की वापसी 128 साल बाद हो रही है. क्रिकेट आखिरी बार 1900 में पेरिस ओलंपिक में खेला गया था. 1904 के सेंट लुइस ओलंपिक में भी क्रिकेट को शामिल किया गया था, लेकिन दर्शकों की कमी की वजह से इसे बाहर कर दिया गया. 2028 के ओलंपिक्स में क्रिकेट के साथ ही 5 अन्य खेलों को भी शामिल किया गया है. लॉस एंजेलिस ओलंपिक आयोजन समिति द्वारा 5 खेलों की अनुशंसा की गई थी. इस प्रस्ताव पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 99 सदस्यों में से केवल दो सदस्यों ने विरोध किया था. सदस्यों ने हाथ उठाकर समर्थन किया. इसके बाद आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने क्रिकेट सहित अन्य खेलों को शामिल करने की घोषणा की.

2028 के ओलंपिक में क्रिकेट टी20 प्रारूप में शामिल होगा. 128 साल बाद शामिल होने वाले खेल के लिए आयोजन स्थलों की घोषणा होना बाकी है, लेकिन संभावना है कि पुरुष एवं महिला स्पर्द्धा पूर्वी तट पर होंगी. पूर्वी तट के न्यूयॉर्क ने इस साल यूएसए और वेस्ट इंडीज के सह नेतृत्व में आयोजित टी20 विश्वकप की मेजबानी की थी. पश्चिमी तट पर स्थित लॉस एंजिलिस भारतीय समय से 12 घंटे पीछे हैं, जबकि पूर्वी तट पर न्यूयॉर्क और टेक्सास जैसे स्थान बार साढ़े नौ घंटे पीछे है. भारतीय दर्शकों के लिहाज से पूर्वी तट अधिक अनुकूल है.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular