Saturday, November 23, 2024
HomeReligionDhanteras 2024 Broom Buying: धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से पहले जान लें...

Dhanteras 2024 Broom Buying: धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से पहले जान लें जरूरी बात, इस दिन क्या न करें ये

Dhanteras 2024 Broom Buying:  माता लक्ष्मी धन और समृद्धि की देवी मानी जाती हैं. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि, जिसे धनतेरस के नाम से जाना जाता है, के दिन उनकी पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन झाड़ू खरीदना भी अत्यंत शुभ माना जाता है. अधिकांश लोग इस दिन अपने घर के लिए नया झाड़ू खरीदते हैं. हालांकि, इस झाड़ू को खरीदने से पूर्व कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. आइए, इस विषय पर जानें

 धनतेरस के अवसर पर विशेष झाड़ू खरीदना आवश्यक है. सींक और फूल वाली झाड़ू का चयन करें. मान्यता है कि इस प्रकार की झाड़ू घर लाने से धन संबंधी समस्याओं में कमी आती है.

Kuber Dev ki Aarti: धनतेरस पर जरूर करें श्री कुबेर जी की आरती, खुल जाएंगे किस्मत के ताले

घनी फूल झाड़ू का चयन करें: धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने के लिए जब आप बाजार जाएं, तो सुनिश्चित करें कि आप घनी झाड़ू खरीदें. माना जाता है कि झाड़ू जितनी अधिक घनी होगी, उसका सकारात्मक प्रभाव उतना ही अधिक होगा.

टूटी झाड़ू से बचें: यदि आप धनतेरस पर सींक वाली झाड़ू खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि झाड़ू की सींक टूटी हुई न हो. टूटी हुई झाड़ू को अशुभ माना जाता है और यह दरिद्रता का कारण बन सकती है.

प्लास्टिक की झाड़ू न खरीदें: यह कहा जाता है कि धनतेरस के दिन प्लास्टिक की झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए. प्लास्टिक की झाड़ू इस पावन अवसर के लिए उपयुक्त नहीं मानी जाती.

झाड़ू से संबंधित इन बातों का ध्यान रखें

जब आप झाड़ू खरीदकर घर लाएं, तो उसे ध्यानपूर्वक एक सुरक्षित स्थान पर रखें. गंदे स्थान पर झाड़ू रखने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसके अतिरिक्त, झाड़ू को हमेशा घर में ऐसी जगह रखें, जहां किसी की दृष्टि न पड़े. ऐसा करने से दरिद्रता कभी भी आपके घर में प्रवेश नहीं कर पाती.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular