Saturday, October 26, 2024
HomeSportsWTC Points Table: न्यूजीलैंड से हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के...

WTC Points Table: न्यूजीलैंड से हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत

WTC Points Table: न्यूजीलैंड ने शनिवार को पुणे में भारत को दूसरे टेस्ट मुकाबले में हराकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है. यह मेहमान टीम की भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने आखिरी टेस्ट मुकाबले में इग्लैंड को हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. इस जीत के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) की अंक तालिका में पाकिस्तान की टीम सातवें नंबर पर है. भारत हार के बाद भी अंक तालिका में नंबर वन पर बना हुआ है. 2-0 से सीरीज अपने नाम करने वाली कीवी टीम इस तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम बरकरार है.

WTC Points Table: अब भी टॉप पर है टीम इंडिया

न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारत के अंक प्रतिशत में कमी जरूर आई है, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अब भी फाइनल की सबसे बड़ी दावेदार है. भारत का अंक प्रतिशत 62.82 है. वहीं, दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 62.50 है. भारत पर बड़ी जीत के साथ न्यूजीलैंड मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में 5वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गया है. उनका PCT 50 है. हार के बाद भारत की बढ़त काफी कम हो गई है. इसी तरह, रावलपिंडी में जीत से पाकिस्तान को WTC अंक तालिका में भी स्थान मिला. वे अब 33.33 के PCT के साथ नौ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर हैं, जबकि इंग्लैंड (PCT- 40.79) छठे स्थान पर है. श्रीलंका 55.56 पीसीटी के साथ तीसरे स्थान पर है.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, भारत में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज

Ind vs Nz, 2nd Test: हे कप्तान! ये टीम को हुआ क्या, कहीं कैच तो कहीं बल्ला झुका हुआ…

WTC Points Table: न्यूजीलैंड से 113 रनों से हारा भारत

भारतीय टीम को इस सीरीज के बाद बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. वहां भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. एक भी मैच का हार का मतलब होगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को पछाड़कर टॉप पर पहुंच जाएगी. कीवी टीम से टेस्ट सीरीज हारने के बाद पहले ही रोहित शर्मा एंड कंपनी के लगातार तीसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाओं को झटका लगा है. भारत ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में कीवी टीम के खिलाफ दूसरा टेस्ट 113 रनों से गंवा दिया.

WTC Points Table

WTC Points Table: भारत में पहली बार जीता न्यूजीलैंड

सीरीज बराबर करने के लिए 359 रनों का पीछा करते हुए, भारत का बल्लेबाजी क्रम तीसरे दिन टर्निंग ट्रैक पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. यशस्वी जायसवाल की 77 नों की पारी ने मेजबान टीम को उम्मीद की किरण दी, लेकिन जैसे ही मिशेल सेंटनर ने उन्हें आउट किया, धड़ाधड़ विकेट गिरने लगे. रवींद्र जडेजा ने एक छोर से वीरता दिखाई, लेकिन उनको पुछल्ले बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. यह न्यूजीलैंड की भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत थी, और यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत के बाद से उनकी पहली विदेशी सीरीज जीत भी है.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular