Saturday, November 23, 2024
HomeReligionDiwali 2024 Upay: दिवाली की रात जरूर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी...

Diwali 2024 Upay: दिवाली की रात जरूर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा

Diwali 2024 Upay: दिवाली खुशियों और रौशनी का पर्व है. यह मान्यता है कि इस पर्व पर मां लक्ष्मी स्वयं धन की प्राप्ति का आशीर्वाद देती हैं. इस दिन मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए अनेक उपाय किए जाते हैं. कहा जाता है कि इस दिन किए गए उपायों का प्रभाव पूरे वर्ष अनुभव किया जा सकता है, जिससे सालभर सुख और समृद्धि बनी रहती है.  इस साल दीपावली 31 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी. दिवाली की रात घरों को सजाया जाता है, मां लक्ष्मी के आगमन के प्रतीक इस त्योहार को अपने घर में बुलाया जाता है, जिसके लिए उनकी पूजा भी की जाती है. दिवाली की रात कुछ उपाय भी किए जाते हैं, जिससे मां लक्ष्मी खुश होती हैं और साल भर पैसों की कमी नहीं होती है.

घर की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

माता लक्ष्मी की कृपा आपके परिवार पर सदैव बनी रहे, इसके लिए लक्ष्मी पूजन के दौरान सात मुख वाला घी का दीपक अवश्य जलाएं. दीपावली के दिन इस कार्य को करना अत्यंत महत्वपूर्ण है. धार्मिक परंपराओं के अनुसार, माता लक्ष्मी के समक्ष सात या नौ बातियों वाला घी का दीपक जलाने से धन की प्राप्ति में वृद्धि होती है और परिवार के सभी सदस्यों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.

Dhanteras 2024: धनतेरस में इस तरह से शुरू हुई थी सोना चांदी खरीदने की परंपरा, जानें  पूजा मुहूर्त और महत्व

दीपावली की रात सुपारी से करें ये उपाय

दीपावली की रात, पांच सुपारी, पांच हल्दी की गांठ, पांच कौड़ी और पांच गोमती चक्र को एक लाल कपड़े में बांधकर लक्ष्मी पूजन स्थल पर रखें. माता लक्ष्मी और भगवान गणेश के साथ इनका भी पूजन करें. पूजा के उपरांत, इसको घर या व्यापारिक स्थल की चौखट पर बांध दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आगमन होगा और आर्थिक समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त होने लगेंगी.

दीपावली की शाम करें ये उपाय

यदि आप दीपावली के दिन शाम के समय सूर्यास्त से पहले बरगद की जटा में एक गांठ बांधते हैं, तो यह आपके लिए धन प्राप्ति के अवसर उत्पन्न कर सकता है. धन मिलने के बाद उस गांठ को खोलना न भूलें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular