Devara Hit or Flop: जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा पार्ट 1 ने सिनेमाघरों में शानदार शुरुआत की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार धीरे-धीरे कम होती दिखी. कोरटाला शिवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शुरुआती हफ्तों में धुआंधार कमाई की थी, लेकिन अब यह 300 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने के लिए स्ट्रगल कर रही है.
27वें दिन तक की बॉक्स ऑफिस कमाई
फिल्म ने भारत में अब तक ₹287.30 करोड़ की नेट कमाई की है. हालांकि, चौथे हफ्ते में फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखी गई है. 27वें दिन यानी बुधवार को फिल्म ने केवल ₹0.70 करोड़ की कमाई की, तेलुगु बेल्ट में इस दिन की ऑक्यूपेंसी 17.29% थी, जबकि हिंदी में ऑक्यूपेंसी सिर्फ 9.38% रही.
आखिर अब तक कितनी हुई कमाई
देवरा ने पहले हफ्ते में ₹215.6 करोड़ की शानदार कमाई की, जबकि दूसरे हफ्ते में इसका कलेक्शन ₹45.25 करोड़ तक सिमट गया. तीसरे हफ्ते में यह घटकर ₹19.75 करोड़ रह गया. चौथे हफ्ते में, शुक्रवार को फिल्म ने ₹1.05 करोड़, शनिवार को ₹1.45 करोड़ और रविवार को ₹1.9 करोड़ की कमाई की. चौथे सोमवार और मंगलवार को फिल्म ने ₹0.8 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि चौथे बुधवार को यह घटकर ₹0.70 करोड़ पर आ गया. इस तरह, देवरा की भारत में कुल कमाई ₹287.30 करोड़ तक पहुंची है.
वर्ल्डवाइड कमाई पर एक नजर
फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. सैक्निल्क के मुताबिक, 26 दिनों में फिल्म ने ग्लोबली ₹414.90 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है, जिसमें से ₹76 करोड़ का कंट्रीब्यूशन ओवरसीज से है.
जूनियर एनटीआर की ऑडियंस को लेकर सोच
जूनियर एनटीआर ने हाल ही में फिल्म की कमाई और ऑडियंस के रिस्पॉन्स पर खुलकर बात की. उन्होंने माना कि यह फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, खासकर इसके 300 करोड़ के बड़े बजट के चलते. एनटीआर ने बताया कि आजकल ऑडियंस फिल्मों को बहुत ज्यादा एनालाइज कर रही है और पहले जैसी मासूमियत से फिल्म नहीं देख रही है. उनके शब्दों में, “आजकल हर फिल्म को हम एनालाइज करने बैठ जाते हैं, शायद फिल्मों के प्रति हमारा एक्सपोजर हमें ऐसा बना रहा है।”
जल्द होगी OTT पर रिलीज
देवरा पार्ट 1 की थिएटर जर्नी जल्द ही खत्म होने वाली है और इसे जल्द ही OTT पर रिलीज करने की तैयारी है। खबरों के अनुसार, फिल्म नवंबर में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी, हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट घोषणा अभी बाकी है. यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल जैसी भाषाओं में अवेलेबल होगी, जिससे फैंस अपने घर पर आराम से जूनियर एनटीआर के इस एक्शन-पैक्ड परफॉर्मेंस का मजा ले सकेंगे.
Also read:Devara: कैसे सिर्फ 6 दिन में फिल्म हुई हिट, मेकर्स को हुआ इतना फायदा
Also read:Devara: ये 3 सवाल देंगे जवाब, क्या जूनियर एनटीआर की फिल्म होगी इस साल की सबसे बड़ी मास एंटरटेनर
Also read:Do Patti Review: कृति सैनन और काजोल की जबरदस्त परफॉरमेंस वाली दो पत्ती जानिए क्यों देखनी चाहिए दोस्ती, दर्द और फेमिनिन स्ट्रेंथ की ये कहानी