Friday, November 22, 2024
HomeEntertainmentBhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: रिलीज के 6 दिन पहले एडवांस...

Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: रिलीज के 6 दिन पहले एडवांस बुकिंग की लड़ाई का महासंग्राम, जानिए कौन सी फिल्म पड़ रही है किस पर भारी

Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर काफी फिल्में रिलीज हुई, जिनमे से काफी फिल्में हिट रही, लेकिन साल 2024 ना केवल हिट फिल्मों के लिए जाना जाएगा बल्कि एक और रीजन की वजह से जाना जाएगा और वो है फिल्मों का क्लैश, इस साल काफी फिल्मों के बीच क्लैश हुआ जिसमे में से स्त्री 2, खेल खेल में और वेदा का क्लैश बड़ा इंट्रेस्टिंग था, वही इसी महीने विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और जिगरा का क्लैश भी बड़ा दिलचस्प था, अब दिवाली पर एक और बड़ा क्लैश होने जा रहा है. 

दिवाली पर दो बड़ी फिल्मों का टकराव

इस दिवाली, अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर टकराने को तैयार हैं. दोनों ही फिल्में जबरदस्त चर्चा में हैं और बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत करने का हौसला रखती हैं. जहा इंडिया में दोनों फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर्स एडवांस बुकिंग्स में किसी भी तरह का समझौता करने के मूड में नहीं हैं, वहीं इंटरनेशनल लेवल पर एडवांस बुकिंग्स पहले ही खुल चुकी हैं, जिससे पता चलता है कि कौन सी फिल्म आगे है और कौन पीछे.

Bhool bhulaiyaa 3 vs singham again: रिलीज के 6 दिन पहले एडवांस बुकिंग की लड़ाई का महासंग्राम, जानिए कौन सी फिल्म पड़ रही है किस पर भारी 2

इंटरनेशनल एडवांस बुकिंग में सिंघम अगेन का दबदबा

अभी तक के इंटरनेशनल बुकिंग डेटा के अनुसार, अजय देवगन की सिंघम अगेन, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 पर बढ़त बनाए हुए है। यूएई के वॉक्स सिनेमा में सिंघम अगेन लगभग 85 प्रतिशत की बढ़त बनाए हुए है. गुरुवार, 24 अक्टूबर, 2024 तक सिंघम अगेन ने 505 टिकट बेचे, जो लगभग 28900 AED का कुल कॉस्ट है, जबकि भूल भुलैया 3 के 269 टिकट बिके हैं, जिनकी कुल कीमत 15700 AED है. अमेरिका के रिगल सिनेमा में भी अजय देवगन की फिल्म ने 5500 USD की टिकट बिक्री की है, जबकि कार्तिक आर्यन की फिल्म 3000 USD तक ही पहुंच पाई है. यही हाल यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड जैसे अन्य इंटरनेशनल मार्किट का भी है, जहा सिंघम अगेन भूल भुलैया 3 से आगे चल रही है.

सिंघम अगेन की बड़ी स्केल, कास्ट और बजट का फायदा

दोनों फिल्मों का बजट और स्केल अलग हैं, इसलिए डायरेक्ट कम्पेर करना थोड़ा गलत है. भले ही दोनों ही बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्में हैं, लेकिन सिंघम अगेन का स्केल, कास्ट और बजट कॉम्पेरिजन में कार्तिक की फिल्म से बड़ा है.  इंटरनेशनल एडवांस बुकिंग्स से ये संकेत मिलता है कि भारत में भी सिंघम अगेन ओपनिंग डे पर भूल भुलैया 3 से आगे हो सकती है.

Also read:Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: अजय देवगन की परेशानी बढ़ाने के लिए भूल भुलैया 3 और पुष्पा 2 के मेकर्स का मास्टर प्लान, किसकी होगी जीत 

Also read:Singham Again: दिवाली पर सिंघम का धमाका, क्या स्त्री 2 का रिकॉर्ड तोड़ टॉप 3 ओपनर्स में बना पाएगी जगह

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3: रूह बाबा का नया खेल, कार्तिक का बॉक्स ऑफिस का जादू चल पाएगा या होगी सिंघम से टक्कर में हार



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular