Friday, November 22, 2024
HomeBusinessStock Market: शेयर बाजार में चढ़ाव-उतार जारी, बढ़त के साथ खुलकर तुरंत...

Stock Market: शेयर बाजार में चढ़ाव-उतार जारी, बढ़त के साथ खुलकर तुरंत गिरे सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market: शेयर बाजार में चढ़ाव-उतार का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शेयरों में बिकवाली की वजह से शुक्रवार 25 अक्टूबर 2024 के शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 130.56 अंक चढ़कर 80,195.72 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 36.9 अंक की बढ़त के साथ 24,436.30 अंक पर खुले. हालांकि, इन दोनों सूचकांकों की यह बढ़त अधिक देर तक बरकरार नहीं रह सकी. सुबह 9.30 बजते ही दोनों सूचकांक गिर गए और सुबह 10 बजे के बाद 287.81 अंक गिरकर 79,777.35 अंक पर और निफ्टी 134.30 अंक फिसल कर 24,265.10 अंक पर कारोबार कर रहे हैं. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 16.82 अंक की गिरावट के साथ 80,065.16 अंक और निफ्टी 36.10 अंक फिसलकर 24,399.40 अंक पर बंद हुए थे.

इंडसइंड बैंक को सबसे अधिक नुकसान

शेयर बाजार का कामकाज शुरू होने के साथ ही बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों और एनएसई की 40 कंपनियों में से बीएसई के 19 और एनएसई के 35 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इन दोनों सूचकांकों में इंडसइंड बैंक को सबसे अधिक नुकसान होता दिखाई दे रहा है. बीएसई में इसका शेयर 15.92% टूटकर 1075.35 रुपये और एनएसई में 9.78% गिरकर 1154.9 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा, हीरो मोटोकॉर्प, सनफार्मा, लार्सन एंड ट्रुबो और बजाज ऑटो के शेयर भी एनएसई में लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

मुनाफे में आईटीसी

इसके अतिरिक्त, बीएसई में 11 और एनएसई में 5 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं. इनमें आईटीसी को सबसे अधिक मुनाफा हुआ है. बीएसई में इसका शेयर 3.80% उछलकर 489.80 रुपये और एनएसई में 1.34% की बढ़त के साथ 478 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एनएसई में लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा और टाटा मोटर्स शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: धनतेरस से पहले रिकॉर्ड हाई से गिर गया सोना, चांदी हो गई सस्ती, जानें कितना घट गया दाम

एशियाई बाजारों का हाल

एशिया के प्रमुख बाजारों में जापान का निक्केई 225 गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग में गिरावट का रुख जारी है. यूरोपीय और अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड गुरुवार को 0.23% उछलकर 74.55 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ था.

इसे भी पढ़ें: दिवाली-छठ पूजा पर चलेंगी 7000 स्पेशल ट्रेन, 2 लाख से अधिक लोग कर सकेंगे सफर

इसे भी पढ़ें: सीएम योगी का दिवाली गिफ्ट, सरकारी कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए के साथ मिलेगा बोनस


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular