अयोध्या: वैदिक ज्योतिष के अनुसार गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता है. गोचर का अर्थ ग्रहों की चाल से हैं. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. ग्रहों के गोचर का देश दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करते रहते हैं. शनि और राहु की अगर बात करें तो यह सबसे शक्तिशाली ग्रह माने जाते हैं. जहां शनि लगभग 2.5 साल एक ही राशि में विराजमान रहते हैं तो दूसरी तरफ राहु भी एक राशि में लगभग 18 महीने तक रहते हैं ऐसी स्थिति में दोनों ग्रहों का प्रभाव राशि पर लंबे समय तक रहता है.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष गणना के अनुसार शनि ने साल 2023 जनवरी में कुंभ राशि में प्रवेश किया था. शनि के कुंभ राशि में रहने से मकर, कुंभ, मीन राशि वालों की शनि की साढ़ेसाती और कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या का असर चल रहा है. शनि कुंभ राशि में 29 मार्च 2025 को गोचर करेंगे. बीते 5 जुलाई को राहु ग्रह उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं और इस नक्षत्र में मार्च 2025 तक रहने वाले हैं. इतना ही नहीं इस नक्षत्र के स्वामी शनि हैं इसके साथ ही शनि भी शतभिषा नक्षत्र में विराजमान हैं और साल 2025 तक इसी नक्षत्र में रहेंगे. शतभिषा नक्षत्र के स्वामी राहु हैं. ऐसे में दोनों ग्रहों के एक-दूसरे के नक्षत्र में होने से परिवर्तन राजयोग का निर्माण हो रहा है. जिसका प्रभाव देश-दुनिया समेत राशि चक्र के 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनकी किस्मत चमक सकती है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए शनि और राहु का ये परिवर्तन काफी लाभकारी सिद्ध होगा. इस दौरान जातकों के सफलता के योग बनेंगे. जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी, विदेश में नौकरी करने का सपना पूरा होगा, व्यापार में लाभ होगा दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
मेष राशि: मेष राशि के जातको को यह परिवर्तन हर क्षेत्र में अपार सफलता दिलाएगी, धन-संपदा की प्राप्ति होगी, जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, नौकरी में सीनियर का साथ मिलेगा, राहु की कृपा से जातक विदेश यात्रा पर जा सकते हैं, समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी.
वृषभ राशि : वृषभ राशि केजातकों के लिए यह समय अच्छा रहेगा, कोर्ट-कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी, शनि की वजह से नई नौकरी प्राप्त हो सकती है. नौकरी में सीनियर का साथ मिलेगा, व्यापार में धन योग का लाभ होगा.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 08:07 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.