Did You Know: आमिर खान की दंगल ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 2000 करोड़ की कमाई की, लेकिन फिल्म के असली हीरो फोगाट फैमिली को इसके बदले सिर्फ 1 करोड़ रुपये ही मिले, आइए जानते हैं इस फिल्म के बजट, कलेक्शन और कमाई से जुड़े दिलचस्प आंकड़े.
दंगल की कमाई और फोगाट फैमिली की अर्निंग्स
दंगल 2016 में रिलीज हुई थी और इसने इंडिया में 387.39 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म को लगभग 90 करोड़ के बजट में बनाया गया था, जिसमें से 70 करोड़ प्रोडक्शन और 20 करोड़ प्रमोशन और मार्केटिंग पर खर्च हुए. इंडिया से ही फिल्म ने 297.39 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था और इसे एक ब्लॉकबस्टर हिट माना गया था.
फिल्म की कहानी महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों गीता और बबीता फोगाट पर आधारित थी, जिन्होंने महिला पहलवानी में विश्वस्तरीय पहचान बनाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले कहा गया था कि फोगाट फैमिली को फिल्म के राइट्स के लिए 80 लाख रुपये दिए गए थे, लेकिन बबीता फोगाट ने खुद एक इंटरव्यू में कन्फर्म किया कि उन्हें और उनके परिवार को फिल्म के लिए कुल 1 करोड़ रुपये ही मिले थे.
आमिर खान की कमाई
जहां फोगाट फैमिली को इतने कम पैसे मिले, वहीं आमिर खान ने फिल्म से तगड़ी कमाई की. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी बेस सैलरी 35 करोड़ थी, लेकिन मुनाफा शेयरिंग की वजह से उन्होंने 375 करोड़ तक की कमाई की थी.
बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बाद
दंगल आज भी इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी हिट मानी जाती है, और इसके पीछे आमिर खान की पावरफुल परफॉर्मेंस और फोगाट फैमिली की इंस्पायरिंग स्टोरी दोनों का बड़ा हाथ है. लेकिन इतने बड़े बिजनेस के बावजूद फोगाट फैमिली को मिला बहुत ही छोटा हिस्सा, जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन का सिर्फ 0.050% है.
Also read:Did You know: साल 1997 में शुरू हुई थी तुम्बाड की कहानी, आज है इंडियन सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में से एक
Also read:Did You Know फिल्म रब ने बाना दी जोड़ी के लिए पहली पसंद नहीं थीं अनुष्का, ये स्टार किड आने वाली थी फिल्म में नजर
Also read:Did You Know: धड़कन फिल्म के इस गाने को शूट होने में लगे थे 5 साल, बदल गयी थी लोकेशनस