Friday, November 22, 2024
HomeReligionPanchang: गुरु पुष्य योग में अहोई अष्टमी व्रत, विष्णु पूजा से मिलेगा...

Panchang: गुरु पुष्य योग में अहोई अष्टमी व्रत, विष्णु पूजा से मिलेगा मोक्ष! देखें मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल

आज का पंचांग, 24 अक्टूबर 2024: गुरु पुष्य योग में अहोई अष्टमी और गुरुवार व्रत है. इस दिन कार्तिक कृष्ण अष्टमी तिथि, पुष्य नक्षत्र, साध्य योग, बालव करण, दक्षिण का दिशाशूल और कर्क राशि का चंद्रमा है. अहोई अष्टमी के दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं. पूरे दिन गुरु पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बना है. गुरुवार के दिन जब पुष्य नक्षत्र का संयोग बनता है तो उस समय गुरु पुष्य योग बनता है. इस योग में आप मकान, वाहन, सोना, चांदी, प्रॉपर्टी आदि की खरीदारी कर सकते हैं. इस योग में ये कार्य करने से उन्नति होती है. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए कार्यों के सफल होने की उम्मीद अधिक होती है. अहोई अष्टमी के दिन माताएं अपनी संतान की सुरक्षा के लिए यह निर्जला व्रत रखती हैं, वहीं नि:संतान दंपत्ति संतान प्राप्ति के लिए यह व्रत रखते हैं.

अहोई अष्टमी की पूजा का मुहूर्त शाम 5:42 बजे से है. इस समय में अहोई माता की पूजा करते हैं और व्रत कथा सुनते हैं. उनकी कृपा से व्रती की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. तारों को देखकर व्रत को पूरा करते हैं और पारण होता है. जो लोग गुरुवार को व्रत हैं, वे भगवान विष्णु की पूजा करें. उनको पीले फूल, अक्षत्, हल्दी, पंचामृत, धूप, दीप, तुलसी के पत्ते, चंदन, गुड़, चने की दाल आदि अर्पित करें. उसके बाद विष्णु सहस्रनाम, विष्णु चालीसा और गुरुवार व्रत कथा पढ़ें. फिर केले के पौधे की पूजा करें. श्रीहरि विष्णु की कृपा से मोक्ष की प्राप्ति होती है. मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. जिनके विवाह में देरी हो रही है, वह समस्या दूर होती है. गुरुवार को हल्दी, पीले कपड़े, गुड़, घी, पीतल के बर्तन, सोना आदि का दान करने से कुंडली का गुरु दोष दूर होता है. वैदिक पंचांग से जानते हैं अहोई अष्टमी के शुभ मुहूर्त, शुभ योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, दिशाशूल, राहुकाल आदि के बारे में.

ये भी पढ़ें: 24 अक्टूबर को अहोई अष्टमी पर पढ़ें यह व्रत कथा, संतान रहेगी सुरक्षित, जीवन होगा सुखमय!

आज का पंचांग, 24 अक्टूबर 2024
आज की तिथि- अष्टमी – 01:58 ए एम, 25 अक्टूबर तक, उसके बाद नवमी
आज का नक्षत्र- पुष्य – पूर्ण रात्रि तक
आज का करण- बालव – 01:32 पी एम तक, कौलव – 01:58 ए एम, 25 अक्टूबर तक, फिर तैतिल
आज का योग- साध्य – 05:23 ए एम, 25 अक्टूबर 25, उसके बाद शुभ
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- गुरुवार
चंद्र राशि- ​कर्क

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:26 ए एम
सूर्यास्त- 05:37 पी एम
चन्द्रोदय- 11:47 पी एम
चन्द्रास्त- 01:26 पी एम

ये भी पढ़ें: कब है भाई दूज? बन रहे 2 शुभ योग, जानें तिलक लगाने का मुहूर्त, यम द्वितीया का महत्व

अहोई अष्टमी 2024 शुभ मुहूर्त और योग
ब्रह्म मुहूर्त: 04:44 ए एम से 05:35 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:39 ए एम से 12:24 पी एम
अहोई अष्टमी पूजा मुहूर्त: शाम 5:42 बजे से 6:59 बजे तक
अहोई अष्टमी पर तारों को देखने के लिए सांझ का समय: 6:06 बजे से
गुरु पुष्य योग: पूरे दिन
सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन
अमृत सिद्धि योग: पूरे दिन

अशुभ समय
राहुकाल- 01:25 पी एम से 02:49 पी एम
गुलिक काल- 09:14 ए एम से 10:38 ए एम
दिशाशूल- दक्षिण

रुद्राभिषेक के लिए शिववास
गौरी के साथ – 01:58 ए एम, 25 अक्टूबर तक, उसके बाद सभा में.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular