Diwali 2024 Tips For Financial Growth: सुख समृद्धि तथा धन के प्रतिक कहे जाने वाले दीपावली का त्योहार कई दिन पहले से आरम्भ हो जाता है. लोग अपने घरों को साफ सफाई करते है कही मां लक्ष्मी नाराज नहीं हो इस दिन मां लक्ष्मी के पूजन के साथ भगवान गणेश का तथा साथ में धन लक्ष्मी कुबेर का पूजन भी किया जाता है.लेकिन आपको बता देता हु आप आर्थिक स्थिति से कमजोर है.
धन की कमी बनी रहती है उन्हें दीपावली पर कुछ खास करें उपाय, जिसे आपको धन की कमी महसूस नहीं होगी.हिन्दू पंचांग के अनुसार दीपावली का विशेष महत्व है इस साल दीपावली 31 अक्तूबर 2024 को मनाया जायेगा. दीपावली का त्योहार मुख्यत धनतेरस से आरम्भ हो जाता है यह पांच दिन तक चलने वाला त्योहार होता है जो भाई दूज को समाप्त होता है.
Budh Gochar 2024: दीपावली के पहले बना शुभ संयोग, बुध करेंगे मंगल की राशि में गोचर, इन राशियों को होगा फायदा
दीपावली का त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय के रूप में मानते है तिथि के अनुसार दीपावली अमावस्या तिथि को मनाया है जो पूर्णतः इस दिन की रात अंधेरा रहता है, दीपावली के पूजन के साथ साथ इस दिन कुछ ज्योतिषीय उपाय करना बहुत ही लाभकारी होता है धन संपति तथा सुख समृद्धि के लिए दीपावली के दिन करे यह उपाय जिसे माता लक्ष्मी प्रसन्न होगी.
गन्ना
माता लक्ष्मी के पूजन करते समय गन्ना चढ़ाना बहुत शुभ होता है. माना जाता है धन लक्ष्मी कुबेर को गन्ना बहुत पसंद है इनके पूजन में गन्ना चढ़ाने से धन में कई गुना वृद्धि होता है तथा आर्थिक स्थिति से राहत मिलता है .
लक्ष्मी यंत्र
दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन करते समय माता लक्ष्मी का नई मूर्ति के साथ गणेश लक्ष्मी यंत्र का स्थापना करने से धन की वृद्धि होगी भगवान गणेश सुख समृद्धि के देवता माने जाते है माता लक्ष्मी धन और ऐश्वर्य और भाग्य की देवी होती है इसलिए दीपावली के दिन धन लक्ष्मी यंत्र के स्थापित करके पूजन से धन का लाभ होता है आय ठीक होता है .
महालक्ष्मी मंत्र का जाप करें
दीपावली के दिन मां लक्ष्मी तथा गणेश की पूजन विधिवत रूप से करे तथा मां लक्ष्मी का पूजन करते समय भोग दूध से बने वस्तु का भोग लगाए धन का लाभ होता है इस दिन महालक्ष्मी के मंत्र का 108 बार जाप करे इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है ,घर में कभी पैसों की कमी नहीं होगी.
सफेद कौड़ी
माता लक्ष्मी के पूजन करते समय सफेद कौड़ी का पूजन करे इनके पूजन से आपको कभी भी धन की कमी नहीं होती है. दीपावली के पहले बाजार से 21 कौड़ी का खरीदारी करे उसे लाल रंग के कपडे में बांध दे दीपावली के पूजन के समय कौड़ी को पूजा स्थल के पास रखकर उनका पूजन करे फिर इसे तिजोरी य गल्ला में उतर या पश्चिम दिशा में रखने से माता की कृपा बनी रहती है धन कुबेर भी प्रसन्न होते है होते है .
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847