Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 में शुरू हुआ था और अभी तक इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. सीरियल में दिखाया गया कि तारक मेहता के बॉस एक बार फिर से बड़े गुरुजी से मिलना चाहते हैं. हालांकि आपको ये नहीं पता तो बता दें कि बड़े गुरुजी की भूमिका बापूजी ने निभाया था. ऐसा बापूजी ने इसलिए किया था, ताकि तारक को उसके बॉस से बचा सकें. अब तारक के लिए एक नयी मुसीबत आ गई है और उसका बॉस दोबारा बड़े गुरुजी से मिलने की बात करता है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी इस किरदार की वापसी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तारक जल्दी से जेठालाल को फोन कर बॉस वाली डिमांड बताता है. दूसरी तरफ बाबूजी इस बार इस बात पर अड़ गए है कि वह दोबारा से कभी भी बड़े गुरुजी नहीं बनेंगे. बाबूजी कहते है इस बार चाहे गोकुलधाम सोसाइटी में कितनी भी मुश्किलें क्यों न आ जाएं, वह बड़े गुरुजी नहीं बनेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि चंपकलाल उर्फ बापूजी बड़े गुरुजी बनने के लिए कैसे मानते हैं. आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.
सोनी सब पर कितने बजे आता है तारक मेहता का शो
हाल ही में गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों ने बड़े शानदार तरीके से दशहरा सेलिब्रेट किया. सारे लोगों ने साथ मिलकर रावण दहन किया और जश्न मनाया. वहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा आप सोमवार से लेकर शनिवार तक शो को रात 8:30 पर सोनी सब पर देख सकते हैं. शो में दिलीप जोशी, अमित भट्ट, मुनमुन द्ता, सोनालिका जोशी, मंदार चंदवाडकर सहित अन्य किरदार नजर आते हैं. कुछ समय पहले ही शो को पलक सिधवानी ने अलविदा कहा था. शो में वह सोनू भिड़े की भूमिका निभाती थी. अब नयी सोनू आ चुकी है.
Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इस शख्स की एंट्री ने उड़ाई गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों की नींद, गरबा नाइट में होगा हंगामा