Stock Market: सोमवार की तेज गिरावट के बाद मंगलवार 21 अक्टूबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ अपने कामकाज की शुरुआत की. बाजार खुलने के साथ ही शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37.14 की मामूली बढ़त के साथ 81,188.41 अंक पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी भी 17.55 अंक चढ़कर 24,798.65 पहुंच गया. सोमवार को सेंसेक्स 73.48 अंक यानी 0.09% की गिरावट के साथ 81,151.27 अंक और निफ्टी 72.95 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरकर 24,781.10 अंक बंद हुए थे.
बीएसई सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट हुआ मजबूत
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 15 कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ खुले. इनमें सबसे अधिक मुनाफा अल्ट्राटेक सीमेंट को हुआ. इसका शेयर 1.72% उछलकर 11056.20 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा, लाभ में रहने वाली कंपनियों में टाइटन, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और टीसीएस शामिल हैं. वहीं, सनफार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, लार्सन एंड ट्रुबो, एक्सिस बैंक, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील के शेयरों को नुकसान हुआ.
एनएसई में 960 कंपनियों के शेयरों में तेजी
शुरुआती कारोबार में एनएसई में 2062 कंपनियों में से 960 के शेयरों में तेजी आई, जबकि 967 में गिरावट आ गई. हालांकि, 135 कंपनियों के शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं देखा गया. ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी के शेयर सबसे अधिक मजबूत हुए. इसके अलावा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस, टाइटन और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में भी तेजी का रुख बना हुआ है. वहीं, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, श्रीराम फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर टूट गए.
इसे भी पढ़ें: दिवाली-छठ पर ट्रेनों में टिकट का टोटा, परब पर घर कैसे आएं बिहार-झारखंड के लोग
एशियाई बाजारों का हाल
एशिया के प्रमुख बाजारों में चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में बढ़त का रुख बना हुआ है. वहीं, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्केई225 में गिरावट आ गई. यूरोपीय और अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरकर बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में सोमवार को ब्रेंट क्रूड 0.27% गिरकर 74.09 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें: चीन के चलते दिवाली से पहले सोना रिकॉर्ड महंगा, चांदी 1 लाख को पार करने को तैयार
इसे भी पढ़ें: पान-गुटखा का दाग मिटाने में रेलवे के छूटे पसीने, सफाई में 12,000 करोड़ खर्च