Friday, November 22, 2024
HomeSportsIshan Kishan की आखिरकार हो ही गई टीम इंडिया में वापसी, ऑस्ट्रेलिया...

Ishan Kishan की आखिरकार हो ही गई टीम इंडिया में वापसी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ चयन

Ishan Kishan: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की आखिरकार टीम में वापसी हो गई है. उन्हें भारत ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच खेलने का मौका दिया गया है. किशन को इस दौरे पर अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी. रुतुराज गायकवाड़ टीम की कप्तानी करेंगे. ये युवा टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. बीसीसीआई (BCCI) ने एक बयान में कहा, “पुरुष चयन समिति ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारत ए टीम का चयन किया है. भारत ए मैके और मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगा और फिर पर्थ में टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के खिलाफ तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड गेम में भाग लेगा.”

Ishan Kishan: बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हैं बाहर

ईशान किशन को इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया था. ऐसा तब हुआ जब यह विकेटकीपर बल्लेबाज भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच में ही स्वदेश लौट आया और उसके बाद अपनी राज्य टीम झारखंड के लिए घरेलू टूर्नामेंट में भी शामिल नहीं हुआ. किशन इस सीजन में घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए झारखंड की अगुआई कर रहे हैं. बीसीसीआई ने कई बार कहा है कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय कर्तव्यों से मुक्त हैं, उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में खेलना ही होगा, तभी उनके नाम पर विचार किया जाएगा.

IPL 2025: भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट के बीच होगी नीलामी, रिपोर्ट में हुआ डेट और वेन्यू का खुलासा

IND vs NZ: पुणे की पिच पर होगी स्पिनर्स की बल्ले-बल्ले, रोहित किसपर करेंगे भरोसा

Ishan Kishan: घरेलू क्रिकेट में लौटे किशन

किशन ने घरेलू क्रिकेट में मजबूत प्रदर्शन के साथ बीसीसीआई की नजरों में वापसी की है. जिसमें पिछले महीने दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के लिए शतक भी शामिल है. उन्होंने ईरानी कप में शेष भारत का प्रतिनिधित्व भी किया और अपनी एकमात्र पारी में 38 रन बनाए. अब, झारखंड की 16 सदस्यीय टीम के कप्तान के रूप में किशन एक युवा टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं, जिसमें पिछले सीजन के कप्तान विराट सिंह उनके उप कप्तान और कुमार कुशाग्र विकेटकीपर होंगे.

Ishan Kishan: झारखंड की कप्तानी करेंगे किशन

झारखंड ने एलीट ग्रुप डी में अपना रणजी ट्रॉफी अभियान गुवाहाटी में असम के खिलाफ शुरू किया. पिछले सीजन में झारखंड ग्रुप ए में नीचे से तीसरे स्थान पर रहा था, उसने अपने सात मैचों में से दो जीते, दो हारे और तीन ड्रॉ खेले. झारखंड की चयन समिति के अध्यक्ष सुब्रतो दास ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, “इशान एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव है.”

Ishan kishan

Ishan Kishan: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए टीम

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular