Monday, October 21, 2024
HomeSportsIND vs NZ, 1st Test, Last Day: दिन का खेल शुरू, बुमराह...

IND vs NZ, 1st Test, Last Day: दिन का खेल शुरू, बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता

IND vs NZ: आज दिन का खेल बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ. 9.45 बजे अंपायर्स ने मैदान का मुआयना कर मैच को शुरू करने का निर्णय लिया. 10.15 बजे मैच शुरू हुआ. दिन का पहला ओवर बुमराह लेकर आए. कल केवल 4 गेंदे ही फेंकी जा सकी थीं. बुमराह की बाकी बची दो गेंद डालने के लिए आए और अपनी दूसरी गेंद पर ही कप्तान लाथम को एलबीडब्लू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.

कल चौथे दिन अंतिम सत्र के दौरान कम रोशनी और बारिश की वजह से मैच रोक दिया गया. न्यूजीलैंड को अंतिम दिन 107 रन बनाने हैं. भारत ने 462 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की.  भारत की ओर से सरफराज खान ने 150 रनों का पारी खेली जबकि ऋषभ पंत अपने शतक से 1 रन दूर रह गए। पंत 99 रन बनाकर विलियम ओरूर्के का शिकार बने. पंत ने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े थे.

अभी ड्वेन कॉन्वे और विल यंग क्रीज पर मौजूद हैं. ड्वेन कॉन्वे ने पहली पारी में 91 रन बनाकर न्यूजीलैंड को एक शानदार शुरुआती दी थी. भारत के लिए जल्दी विकेट निकालना ही जीत का एकमात्र रास्ता है. भारत की तरफ से बुमराह और सिराज की तेज गेंदबाजी की जोड़ी है, तो अश्विन, जडेजा और कुलदीप की स्पिन तिकड़ी भी है.  


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular