IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच चल रहा है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खेल के चौथे दिन अपना शतक बनाने से चूक गए. वह 99 के स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन उन्होंने भारत के दिग्गज पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पंत एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह रिकॉर्ड दर्ज करते हुए सबसे तेज 2500 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. पंत ने यह उपलब्धि सिर्फ 62 पारियों में हासिल की और पूर्व कप्तान एमएस धोनी के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. धोनी ने 69 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. भारतीय क्रिकेट के एक अन्य दिग्गज फारुख इंजीनियर ने इससे पहले 82 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था.
IND vs NZ: सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर बनें पंत
इस प्रकार ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट के 92 साल के इतिहास में 65 से कम पारियों में 2500 रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. पंत ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि तब हासिल की जब भारत ने दूसरी पारी में जबर्दस्त वापसी की. पंत के 99 और सरफराज के 150 रनों की बदौलत भारत ने चौथे दिन अपना दबदबा कायम रखा. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया है. भारत ने चौथे दिन 231/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया और पंत और सरफराज ने भारत की पारी को संवारने की पहुंचाने की जिम्मेदारी संभाली.
IND vs NZ: विराट कोहली ने टेस्ट में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, सचिन-गावस्कर की लिस्ट में शामिल
IND vs NZ: 147 साल में पहली बार, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया अद्भुत रिकॉर्ड
An unfortunate end to a blistering knock from Rishabh Pant.
The #TeamIndia batter departs for 99(105) 👏👏
Live – https://t.co/FS97Llv5uq#INDvNZ | @RishabhPant17 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/GqGVNjTTeN
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
IND vs NZ: टेस्ट की तीसरी पारी में पंत के आखिरी 5 प्रदर्शन
100* (139) बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2022
50 (31) बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु, 2022
57 (86) बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2022
109 (128) बनाम बांग्लादेश, चेन्नई, 2024
99 (104) बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024
IND vs NZ: तीसरे दिन चोट के बावजूद पंत ने की कमाल की बल्लेबाजी
तीसरे दिन कीपिंग करते समय घुटने में चोट लगने के बावजूद पंत ने अपनी खास आक्रामक शैली अपनाई और 105 गेंद पर 99 रन बना डाले. उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल की गेंदों पर दो छक्के जड़े. पंत ने ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव के साथ 55 गेंदों में अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने सरफराज के साथ चौथे विकेट के लिए 177 रनों की शानदार साझेदारी की. पारी को स्थिर करने में पंत का योगदान महत्वपूर्ण रहा.
IND vs NZ: सरफराज खान ने जड़ा पहला टेस्ट शतक
दूसरी ओर, सरफराज खान ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया औश्र चिन्नास्वामी की पिच पर बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी. उन्होंने 150 रन बनाने के लिए 18 चौके और 3 छक्के लगाए. पंत के साथ उन्होंने अपने छोर को थामे रखा और मेहमान टीम के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं किया. सरफराज ने अपने पांचवें टेस्ट में शानदार शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी. चाय तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 438 रन बना लिए. भारत न्यूजीलैंड से 82 रन आगे निकल गया है. कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि आज पूरा दिन भारत बल्लेबाजी करते रहे.