The Family Man 3: मनोज बाजपेयी की इस साल की मच अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के सीजन 3 का इंतजार दर्शक बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. इस सीजन में नए कास्ट की एंट्री ने दशकों की एक्साइटमेंट को दुगना कर दिया है. हाल ही में खबर आई थी कि सीरीज में मनोज बाजपेयी की नाक में दम करने के लिए सीरीज में जयदीप अहलावत की एंट्री हुई है. इसके बाद सीरीज में एक और नए खूबसूरत चेहरे की एंट्री हो रही है, जो सीरीज के जयदीप के साथ विलेन के किरदार में नजर आएंगी. आइए बताते हैं ये एक्ट्रेस हैं कौन.
द फैमिली मैन 3 में निम्रत कौर आएंगी नजर
द फैमिली मैन 3 को राज और डीके मिलकर प्रोड्यूस और डायरेक्ट कर रहे हैं. इस सीजन की स्क्रिप्ट राज, डीके और सुमन कुमार ने लिखा है. वहीं, सीरीज में मनोज बाजपेयी श्रीकांत की भूमिका निभा रहे हैं, जो सीरीज में मुख्य किरदार है. इसके अलावा सीरीज में विलेन के किरदार में जयदीप का साथ इस बार एक्ट्रेस निम्रत कौर देंगी. हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस बात पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
द फैमिली मैन 3 की स्टार कास्ट
द फैमिली मैन 3 की शूटिंग सितंबर 2024 में नॉर्थ ईस्ट में शुरू हो गई है. सीरीज के विलेन जयदीप इन दिनों अपने स्क्रिप्ट की शूटिंग असम और नागालैंड के सुदूर हिस्सों में कर रहे हैं. इस सीरीज में मनोज बाजपेयी (श्रीकांत), जयदीप अहलावत के अलावा प्रिया मणि (सुचित्रा तिवारी), शारिब हाशमी (जेके तलपड़े), अश्लेषा ठाकुर (धृति तिवारी), वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी) जैसे कई कलाकार नजर आएंगे.
निम्रत कौर की फिल्में और वेब सीरीज
निम्रत कौर के फिल्में और सीरीज की बात करें तो एक्ट्रेस अमेरिकी सीरीज ‘होमलैंड’ और ‘वेवार्ड पाइंस’ में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ ‘एयरलिफ्ट’ और इरफान खान के साथ ‘लंचबॉक्स’ में नजर आ चुकी हैं.
Also Read: OTT Trending: थिएटर्स में अक्षय कुमार की ये 2 फिल्में बुरी तरह पीटी, तो ओटीटी पर दर्शकों ने देख बजाई जोरदार सीटी
Also Read: Sarfira OTT Release: अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ ओटीटी डेब्यू को तैयार, जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म