Thursday, October 17, 2024
HomeBusinessRIL Bonus Share: मुकेश अंबानी का शेयरहोल्डर्स को तोहफा, दिवाली से पहले...

RIL Bonus Share: मुकेश अंबानी का शेयरहोल्डर्स को तोहफा, दिवाली से पहले मिलेगा बोनस शेयर

RIL Bonus Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 37 लाख से अधिक शेयरधारकों को दिवाली का तोहफा देने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने शेयरधारकों को आरआईएल का बोनस शेयर देने का फैसला किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 16 अक्टूबर 2024 को ही शेयरधारकों को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी की ओर से की गई घोषणा के अनुसार, आरआईएल के शेयरधारकों को दिवाली से ठीक तीन दिन पहले 28 अक्टूबर को बोनस शेयर दिया जाएगा.

एक शेयर पर एक शेयर फ्री

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 17 अक्टूबर 2024 को बीएसई में 0.07% बढ़कर 2709.95 रुपये और एनएसई में भी 50% की बढ़त के साथ 2,709.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने शेयरधारकों को एक शेयर के बदले एक शेयर फ्री में देने का ऐलान किया है, जिसका असर इन दोनों सूचकांकों में उसके शेयर के कारोबार पर भी दिखाई दे रहा है. जिन शेयरधारकों के पास 28 अक्टूबर 2024 से पहले उनके डीमैट अकाउंट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हैं, वे इस बोनस इश्यू के लिए पात्र होंगे.

44 साल में छठी बार बोनस शेयर देने जा रही रिलायंस इंडस्ट्रीज

रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने शेयरधारकों को 28 अक्टूबर 2024 को साल 1980 से 2024 के बीच करीब 44 साल के अंतराल में छठी बार बोनस शेयर देने जा रही है. कंपनी ने इससे पहले साल 2017 में शेयरधारकों को बोनस शेयर दिया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे पहले साल 1980 में बोनस शेयर दिया था. इसके बाद साल 1983, साल 1997, साल 2009 और साल 2017 में शेयरधारकों को बोनस शेयर दिया गया था.

कंपनियां क्यों देती हैं बोनस शेयर

आम तौर पर किसी भी कंपनी की ओर से अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर फ्री में दिया जाता है. ऐसा कंपनी की प्रति शेयर आमदनी बढ़ाने, कैपिटल बेस बढ़ाने और फ्री रिजर्व को कम करने के लिए किया जाता है. 30 जून तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास कुल 33.7 लाख स्मॉल रिटेल शेयरहोल्डर्स थे, जिनकी ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल 2 लाख रुपये से कम थी.

इसे भी पढ़ें: सोना फिर हो गया महंगा, चांदी भी 1000 रुपये चढ़ी, जानें आज का ताजा भाव

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का टारगेट प्राइस

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को एड रेटिंग के साथ 3,350 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है. वहीं, नोमुरा ने 3,450 रुपये, सीएलएसए ने 3,300 रुपये और यूबीएस ने 3,250 रुपये टारगेट प्राइस तय किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अभी हाल ही में दूसरी तिमाही नतीजों की घोषणा की है. नतीजों में कंपनी के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर करीब लगभग 5% गिरावट आई है.

इसे भी पढ़ें: शेयर खरीदने के लिए पैसा रखिए तैयार, 12 महीने में निफ्टी में आने वाली है बढ़त की बाढ़


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular