Thursday, December 19, 2024
HomeWorldIsrael Lebanon War: इजराइल ने लेबनान में फिर किया एयर स्ट्राइक, 21...

Israel Lebanon War: इजराइल ने लेबनान में फिर किया एयर स्ट्राइक, 21 लोगों की मौत

Israel Lebanon War: इजराइली ने इससे पहले बमबारी कर सौ साल पुराने एक बाजार को तहस-नहस कर दिया था. मृतकों में शहर के मेयर भी शामिल हैं. लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने इजराइल पर, राहत प्रयासों पर चर्चा करने के लिए आयोजित नगर परिषद की बैठक को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय उन इजराइली हमलों के बारे में जानबूझकर चुप रहा है, जिसमें नागरिक मारे गए हैं. उन्होंने एक बयान में कहा, इस वास्तविकता के आलोक में किस समाधान की उम्मीद की जा सकती है?

इजराइली सेना ने कहा, हिज्बुल्ला के कमांड केंद्रों और हथियार भंडारों को निशाना बनाया

इजराइली सेना ने बिना कोई सबूत दिए कहा कि उसने बुधवार के हमलों में नबातियेह के नागरिक क्षेत्रों में स्थित हिज्बुल्ला के कमांड केंद्रों और हथियार भंडारों को निशाना बनाया. इजराइल ने छह दिन के विराम के बाद बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर भी बमबारी शुरू कर दी, और एक अपार्टमेंट भवन के नीचे स्थित हथियारों के गोदाम को निशाना बनाया. सेना ने हमले से पहले निवासियों को घर खाली करने की चेतावनी दी थी और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

Also read: Big Accident: नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर विस्फोट में 100 से ज्यादा लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

कना पर इजराइली सेना ने किया था हमला

मंगलवार देर रात दक्षिणी शहर कना पर किए गए हमलों पर इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है. घटनास्थल से ‘एसोसिएटेड प्रेस’ की तस्वीरों और वीडियो में कई इमारतें जमींदोज नजर आ रही हैं तथा कुछ की ऊपरी मंजिलें ढही हुई दिख रही हैं. वर्ष 1996 में, कना में सैकड़ों विस्थापित लोगों के आवास वाले संयुक्त राष्ट्र परिसर पर इजराइली गोलाबारी में कम से कम 100 नागरिक मारे गए थे और चार संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों सहित कई लोग घायल हुए थे.

2006 में इजराइली हमले में 36 लोगों की गई थी जान

वर्ष 2006 के युद्ध के दौरान एक रिहायशी इमारत पर इजराइल के हमले में करीब 36 लोग मारे गए थे जिनमें से एक तिहाई बच्चे थे. इजराइल ने उस समय कहा था कि उसने हिजबुल्ला के एक रॉकेट लॉन्चर को निशाना बनाकर यह हमला किया था. इजराइल ने कुछ दिनों के विराम के बाद बेरूत पर हमले फिर से शुरू किए.

मारे गए लोगों में शहर के मेयर अहमद काहिल भी शामिल

दक्षिणी बेरूत पर छह दिनों में पहली बार ये हमले किये गए और लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने कहा कि अमेरिका ने उन्हें आश्वासन दिया था कि इजराइल राजधानी पर अपने हमलों को रोक देगा. दक्षिणी बेरूत में हिज्बुल्ला की अच्छी खासी उपस्थिति है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नबातियेह में शहर और आस-पास के इलाकों में आधा दर्जन से अधिक हमले हुए, जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए. प्रांतीय गवर्नर हुवैदा तुर्क ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मारे गए लोगों में शहर के मेयर अहमद काहिल भी शामिल हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular