Saturday, November 16, 2024
HomeBusinessGold Price: दिवाली से पहले रिकॉर्ड हाई से फिसला गोल्ड, चांदी भी...

Gold Price: दिवाली से पहले रिकॉर्ड हाई से फिसला गोल्ड, चांदी भी हो गई सस्ती, जानें अपने शहर का भाव

Gold Price: सोना खरीदने वालों के लिए इस समय बेहतरीन मौका है. दिवाली से पहले सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हो गया है. चांदी की कीमतों में भी गिरावट आ गई है. ऐसे में अगर आप सोना खरीदने से चूक जाते हैं, तो एक बेहतरी मौका गंवा देंगे. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, स्टॉकिस्टों और रिटेलर्स की ताजा बिकवाली की वजह से मंगलवार 15 अक्टूबर 2024 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई से नीचे आ गई. यह 50 रुपये की गिरावट के साथ 78,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही. वहीं, 99.9% प्योर सोने की कीमत सोमवार को 200 रुपये बढ़कर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई थी. सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,000 रुपये गिरकर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम रही, जबकि पिछली बार यह 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत स्थिर

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि फेडरल रिजर्व से निवेशकों को अमेरिकी ब्याज दर पर और अधिक संकेतों की प्रतीक्षा है. इसके कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में स्थिरता आई. उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया संघर्ष को लेकर लगातार चिंताओं ने भी सुरक्षित पनाहगाह की मांग को बनाए रखा. इसके साथ ही, डॉलर सूचकांक और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेज वृद्धि भी कीमतों पर असर डाल रही है. उन्होंने कहा कि इस सप्ताह मुख्य ध्यान अमेरिकी खुदरा बिक्री, आईआईपी और चीन के जीडीपी आंकड़ों पर रहेगा, जो सर्राफा की कीमतों को दिशा देंगे.

वायदा कारोबार में सोना 126 रुपये सस्ता

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच वायदा कारोबार में सोने की कीमत 126 रुपये की गिरावट के साथ 75,920 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 126 रुपये यानी 0.17% की गिरावट के साथ 75,920 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 14,443 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.11% की गिरावट के साथ 2,645.69 डॉलर प्रति औंस रह गया.

इसे भी पढ़ें: सुपर सीनियर सिटीजन्स पर बीओबी मेहरबान, 400 दिनों की एफडी पर सुपर से ऊपर रिटर्न

वायदा बाजार में चांदी फिसली

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 276 रुपये की गिरावट के साथ 90,460 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 276 रुपये यानी 0.3% की गिरावट के साथ 90,460 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 27,789 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.38% की हानि के साथ 31.07 डॉलर प्रति औंस रह गई.

इसे भी पढ़ें: कमाल के चमत्कारी हैं रतन टाटा के छोटे भाई, 1 साल में कमाई दोगुनी करने की रखते हैं ताकत

इसे भी पढ़ें: फर्जी तरीके से हासिल किया रिफंड तो पीछे पड़ जाएगा इनकम टैक्स, फिर बढ़ेगी परेशानी

इसे भी पढ़ें: चुनावी खर्च पर निर्वाचन आयोग सख्त, बैंकों से 10 लाख से अधिक की निकासी पर इनकम टैक्स की कार्रवाई


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular