Saturday, November 16, 2024
HomeBusinessGaruda Construction Share: गरुड़ कंस्ट्रक्शन का शेयर 10% से अधिक उछाल के...

Garuda Construction Share: गरुड़ कंस्ट्रक्शन का शेयर 10% से अधिक उछाल के साथ लिस्टेड, एनएसई में 105 रुपये पर खुला

Garuda Construction Share: मुंबई की रियल स्टेट कंपनी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (जीसीईएल) का स्टॉक मंगलवार 15 अक्टूबर 2024 को भारतीय शेयर बाजार में अपने इश्यू प्राइस 95 रुपये से 10% से अधिक उछाल के साथ मंगलवार को बाजार में लिस्टेड हो गया. बीएसई पर इसका स्टॉक इश्यू प्राइस से 8.63% उछाल के साथ 103.20 रुपये पर लिस्टेड हुआ. हालांकि बाद में यह 15.55% बढ़कर 109.78 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई पर गरुड़ कंस्ट्रक्शन का स्टॉक 10.52% की बढ़त के साथ 105 रुपये पर खुला. कंपनी का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) 1,008.29 करोड़ रुपये रहा.

आईपीओ को मिला 7.55 गुना सब्सक्रिप्शन

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के 264 करोड़ रुपये के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ) को 10 अक्टूबर 2024 को 7.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. आईपीओ के लिए 92-95 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था. कंपनी इस नए इश्यू से हासिल 100 करोड़ रुपये तक की राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजीगत आवश्यकताओं के लिए करेगी. बाकी बची हुई राशि का इस्तेताल विलय और अधिग्रहण सहित सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: कमाल के चमत्कारी हैं रतन टाटा के छोटे भाई, 1 साल में कमाई दोगुनी करने की रखते हैं ताकत

ग्रे मार्केट से भी मिला ग्रेट रिस्पॉन्स

मुंबई स्थित गरुड़ कंस्ट्रक्शन फिलहाल छह आवासीय परियोजनाओं, दो वाणिज्यिक परियोजनाओं, एक औद्योगिक परियोजना और एक बुनियादी ढांचे के निर्माण में लगी हुई है. उसकी ऑर्डर बुक 1,408.27 करोड़ रुपये की है. इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. यह आईपीओ 8 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 10 को बंद हुआ. इन तीन दिनों में इसे 3 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था. ग्रे मार्केट में भी इस कंपनी के स्टॉक की स्थिति ठीक थी. ग्रे मार्केट के अनुसार, इसके 5.26% प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद थी.

इसे भी पढ़ें: सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस घटा तो जेब पर पड़ेगा भारी, फट से फाइन लगा देंगे बैंक


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular