Friday, November 15, 2024
HomeHealthAllergic Asthma : क्या होते हैं एलर्जिक अस्थमा के लक्षण?

Allergic Asthma : क्या होते हैं एलर्जिक अस्थमा के लक्षण?

Allergic Asthma : अस्थमा कई प्रकार का होता है और एलर्जिक अस्थमा इसी का एक प्रकार है, जो एलरजिक रिएक्शन से होता है. यह तब होता है जब शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली सामान्य रूप से हानिकारक पदार्थों के प्रति संवेदनशील हो जाती है, जैसे की धूल, पोलेन, पालतू जानवरों के फर, या धूम्रपान. एलर्जी का अस्थमा के लक्षण कई बार सामान्य अस्थमा के लक्षणों से मिलते जुलते हो सकते हैं, लेकिन इनमें कुछ विशेषताएं होती हैं चलिए एलर्जी का अस्थमा के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Allergic Asthma : एलर्जी का अस्थमा के लक्षण

Breathing Problem : सांस फूलना

एलर्जी कैसे का सबसे प्रमुख लक्षण है सांस लेने में कठिनाई होना या फिर सांस फूलना या लक्षण धीरे-धीरे विकसित होता है और लोगों को सांस लेने में कठिनाई पैदा करता है.

Chest Pressure : सीने में संकुचन

एलर्जिक अस्थमा के दौरान कई लोगों को सीने में दबाव या संकुचन की परेशानी होती है, यह एक काफी तकलीफदेह लक्षण हो सकता है और व्यक्ति को इस बात को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

Cough : खांसी

एलर्जिक अस्थमा में खांसी आना एक सामान्य लक्षण है और यह रात में या सुबह के समय बढ़ भी सकती है. सूखी खांसी एलर्जी का अस्थमा का मुख्य लक्षण है लेकिन कभी-कभी कफ भी आ सकता है.

Wheezing : सीने में घरघराहट

रेस्पिरेटरी ट्यूब्स में सूजन आ जाने के कारण एलर्जी कस्टमर के दौरान आपके घर-घर आहट जैसे लक्षण दिख सकते हैं घरघराहट एक प्रकार की ध्वनि है जो सांस लेते समय आपको सुनाई देती है. यह लक्षण खासकर बच्चों में बहुत ही आम होता है.

Tiredness : थकान

एलर्जिक अस्थमा के कारण लगातार खांसी और सांस की कठिनाई से व्यक्ति के शरीर की ऊर्जा खत्म होने लगती है, और उसे थकान महसूस होने लगती है. पर्याप्त ऑक्सीजन ना बनवाने के कारण भी व्यक्ति थका हुआ महसूस करता है.

Eyes Burning : आंखों में जलन

एलर्जिक अस्थमा से पीड़ित लोग कुछ स्थितियों में आंखों में खुजली, आंखों कलाल होना, और पानी आना अनुभव करते हैं. यह सामान्य रूप से तब होता है, जब वह एलर्जिक तत्वों के संपर्क में आते हैं. एलर्जिक तत्वों जैसे की धूल धक्कड़, पॉलिन ग्रेन किसी प्रकार का केमिकल आदि.

इस तरह के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श ले और अपनी जांच कराएं क्योंकि यह लक्षण आगे चलकर बढ़ भी सकते हैं और किसी भारी समस्या का कारण बन सकते हैं. इसीलिए इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular