Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionशनि देव अपनी मूल राशि से मीन राशि में करेंगे प्रवेश, 5...

शनि देव अपनी मूल राशि से मीन राशि में करेंगे प्रवेश, 5 राशियों को कर देंगे मालामाल, नौकरी में तरक़्क़ी और धन लाभ के योग

हाइलाइट्स

29 मार्च 2025 को वे बृहस्तपति की राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे.फिलहाल, शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान हैं.

Saturn Will Formed Shash Raajyog: हिन्दू धर्म में शनि को सिर्फ एक ग्रह नहीं माना गया है बल्कि उन्हें देव कहा गया है. वहीं ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को कर्मफल दाता कहा गया है और शनि 12 में से किसी भी राशि में जब प्रवेश करते हैं तो करीब ढाई साल तक रहते हैं. फिलहाल, शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान हैं और 29 मार्च 2025 को वे बृहस्तपति की राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे. भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, शनि 2025 में मीन राशि में प्रवेश करने से पहले शश राजयोग का निर्माण करेंगे. जिससे कई राशि के जातकों को इसका शुभ फल मिलेगा. पंडित जी के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में शश राजयोग बनता है उन्हें धन और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. यह अवसर किन राशि के जातकों को मिलने वाला है? आइए जानते हैं.

1. वृषभ राशि
शनि देव आपकी राशि के दशम भाव में गोचर करेंगे. इसका फायदा आपको एक से अधिक कार्यक्षेत्रों में मिल सकता है. यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपकी वेतन वृद्धि हो सकती है. वहीं यदि आप व्यापारी हैं तो आपको मुनाफा मिलने के योग भी बनेंगे. कुल मिलाकर इस राशि के जातकों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें – A, E, I, O, U अगर नाम के अंत में आते हैं अंग्रेजी के ये अक्षर, तो कैसे होते हैं ये लोग, ज्योतिषाचार्य से जानें

2. तुला राशि
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, वर्तमान में शनि इस राशि के पंचम भाव में मौजूद हैं. ऐसे में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. वहीं यदि आप नौकरीपेशा हैं और लंबे समय से नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं तो अब आप सफल हो सकते हैं. खास तौर पर आपको शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलने के आसार नजर आ रहे हैं.

3. धनु राशि
इस राशि के तीसरे भाव में शनि बैठे हुए हैं और यही कारण है कि आप इस समय में समस्यााओं से घिरे हुए हैं लेकिन, चिंता की जरूरत नहीं है जल्द ही आपको सफलता मिलेगी. खास तौर पर यदि आप संतान को लेकर चिंतित हैं तो वह दूर होंगी और आप कठिन परिस्थितियों को भी आसानी से पार कर लेंगे.

4. मकर राशि
इस राशि के दूसरे भाव में शनि बैठे हुए हैं, जो आपको शुभ फल देते रहेंगे. आपकी इस समय सभी इच्छाएं पूर्ण होंगे और यदि आपके कोई कार्य लंबे समय से रुके हुए हैं तो वे भी पूर्ण होने वाले हैं. साथ ही यदि आपके वैवाहिक जीवन में कोई समस्या बनी हुई है तो वह भी अब दूर होने वाली है.

यह भी पढ़ें – अचानक सिर में पड़ गए हैं सफेद जूं, नजरअंदाज न करें इसे, ज्योतिष शास्त्र में मिलता है इसका उल्लेख

5. कुंभ राशि
इस राशि के स्वामी शनि देव ही हैं और वर्तमान में वे इसी राशि में विराजमान हैं. ऐसे में आपको वे अचानक धन लाभ करा सकते हैं. यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको नए अवसर या वेतन में वृद्धि मिल सकती है. वहीं यदि आप व्यापारी हैं तब भी आपको मुनाफा हाथ लगेगा. आप इस समय में किसी सरकारी टेंडर के लिए आवेदन भी कर सकते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular