Jhansi News : डेंगू की चपेट में हृदय भी आ चुका है देखो की वजह से हार्ट की पंपिंग 18 फीसदी तक गिर जाने से मरीज के शॉक में जाने से लेकर, हार्ट फ़ैल तक का खतरा बढ़ रहा है. डेंगू के इलाज के बावजूद कुछ स्थितियों में हार्ट पंपिंग सामान्य स्थिति में नहीं पहुंच पाई है. मेडिकल कॉलेज में अभी तक 15 से ज्यादा डेंगू पॉजिटिव मरीज हृदय से जुड़ी समस्या के साथ भर्ती हुए हैं. जिले में डेंगू के केस लगातार बढ़ रहे हैं.
Jhansi News : स्वास्थ्य विभाग कि चिंता बढ़ी
डेंगू शिकार होने के बाद मरीज को तेज बुखार, सिरदर्द, प्लेटलेट कम हो जाने और बदन दर्द जैसी कई सारी समस्याएं होती है, और अब डेंगू का दिल पर भी हमला करने के कई मामले देखने को मिले हैं. जिसने लोगों की और स्वास्थ्य विभाग की चिताओं को बढ़ा दिया है.
Jhansi News : लोगों में हो रहा ग्रैड 4 का हार्ट फैलियर
हृदय का काम होता है हर वक्त शरीर में रक्त की पंपिंग करना ताकि सभी अंगों तक बेहतर तरीके से काम करने के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और पोषक तत्व प्राप्त होता रहे. हार्ट की सामान्य इजेक्शन फ्रेक्शन जिसको दिल की पंपिंग कहते हैं, वह 60 फीसदी होनी चाहिए, इसका मतलब है कि आपका दिल सही काम कर रहा है. मगर डेंगू के कई मरीजों में हार्ट पंपिंग गिर कर 18 फ़ीसदी तक पहुंच जा रही है. इसे ग्रेड 4 का हार्ट फैलियर कहा जाता है.
Jhansi News : Blood Pressure and Diabetes : ब्लड प्रेशर और डाइबीटीज़ के मरीजों के लिए ज्यादा खतरा
इस मौसम में 15 से ज्यादा डेंगू के मरीजों को हृदय से जुड़ी समस्याओं के साथ मेडिकल कॉलेज में लाया गया था और तो और चिकित्सकों के अनुसार जिन मरीजों को ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की समस्या थी, उन्हें हार्ट पंपिंग कम होने पर सामान्य स्थिति में वापस भी नहीं आती है. ऐसे में जीवन भर दवा खाने और खान-पान में परहेज करना अनिवार्य हो जाता है. इस तरह के लक्षण देखने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें.
Jhansi News : हार्ट पंपिंग कम होने के कारण
सांस फूलना
सीने में दर्द
जकड़न
ब्लड प्रेशर कम होना
Jhansi News : कैसे कर रहा है डेंगू लोगों को हृदय रोगों का शिकार
- एक 40 साल का आदमी पेट दर्द की समस्या के साथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुआ जांच करने पर उसकी डेंगू की रिपोर्ट पॉजीटिव आई उसकी सांस फूल रही थी ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था और हार्ड पंपिंग रेट 18 फीस थी था 8 दिन डॉक्टर के पास इलाज के बाद उसकी हार्ट पंपिंग दोबारा से 50 फीस थी तक हुई.
- डेंगू से संक्रमित होने के बाद 69 साल की वृद्ध मल्टीप्ल ऑर्गन फैलियर के साथ शॉप में चली गई मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती होने पर जांच में उसके हाथ की पंपिंग 20 फीसदी मिली. महिला की स्थिति काफी गंभीर थी.
- डेंगू से संक्रमित होने के बाद 39 साल का युवक मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो गया उसकी हाइट पंपिंग 40 भेजती थी एक महीने तक इलाज चलने के बाद भी उसका पंपिंग रेट इतना ही था. डॉक्टर ने उसे अपने खान-पान में परहेज करने के कड़े निर्देश दिए हैं.