शांतनु नायडू के खिलाफ विवाद
Ratan Tata: रतन टाटा के निधन के बाद उनके करीबी सहयोगी शांतनु नायडू की चर्चा जोरो पर है, लेकिन अब मामला विवादों में घिरता दिख रहा है. मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी, पुनीत सुपरस्टार ने शांतनु नायडू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने शांतनु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें शांतनु रतन टाटा के निधन के दिन अपने बाल सेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के आधार पर पुनीत सुपरस्टार ने शांतनु की जांच की मांग की है और सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
क्या बोले पुनीत सुपरस्टार?
पुनीत सुपरस्टार, जो अपने विचित्र वीडियोज और कॉमेडी कंटेंट के लिए सोशल मीडिया पर खासे मशहूर हैं, ने इस बार एक अलग ही मुद्दा उठाया है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें शांतनु नायडू को रतन टाटा के अंतिम समय में उनके पास मौजूद होते हुए देखा जा सकता है. लेकिन वीडियो में शांतनु को अपने बाल सेट करते देख पुनीत ने सवाल उठाए हैं. पुनीत ने वीडियो में कहा, “वहां रतन टाटा जी की बॉडी रखी हुई है और ये शांतनु नाम का लड़का अपने बाल बना रहा है. इसको अपने बाल घुमाने की पड़ी हुई है, इसको अपनी स्टाइल दिखाने की पड़ी हुई है. वहां लोग रो रहे हैं और लोग इसे बहुत करीबी बता रहे हैं रतन टाटा जी का. अबे इसकी जांच होनी चाहिए, ये है कौन?”
सोशल मीडिया पर विवाद
पुनीत सुपरस्टार का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं. कई यूजर्स ने पुनीत के बयान का समर्थन किया है, जबकि कुछ यूजर्स ने इसे अनुचित बताया है. एक यूजर ने लिखा, “रतन सर के लिए तो दिल मेरा सम्मान रख, पुनीत भाई.” वहीं, एक और ने तीखी प्रतिक्रिया दी, “रतन टाटा की जगह तुझे जाना चाहिए था.” कुछ लोग शांतनु के समर्थन में भी खड़े हुए हैं और एक यूजर ने लिखा, “शांतनु के लिए न्याय की मांग.”
पुनीत का बिग बॉस कनेक्शन
पुनीत सुपरस्टार पहले भी बिग बॉस के जरिए सुर्खियों में रहे थे और उनकी कंट्रोवर्सिअल हरकतें अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनके प्रशंसकों ने इस वीडियो पर भी प्रतिक्रिया दी और पूछा कि वो दोबारा बिग बॉस में कब नजर आएंगे. एक यूजर ने पूछा, “भाई तू बिग बॉस दोबारा कब आएगा?” जबकि एक अन्य ने लिखा, “वीडियो डिलीट चाहिए, आज के आज, 15 नवंबर तक इंतजार करें नहीं कर सकता हूं.”
क्या हो सकती है जांच?
पुनीत सुपरस्टार की इस मांग पर अब यह देखना होगा कि शांतनु नायडू इस पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं, और क्या इस मामले में कोई औपचारिक जांच होती है. शांतनु, रतन टाटा के बेहद करीबी माने जाते थे और उनके अंतिम समय में भी वह उनके साथ थे. इस बीच, पुनीत के आरोपों ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, और लोग अब इस मामले के आगे बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं.
Also read:रतन टाटा की अंतिम यात्रा में शांतनु को पुलिस ने रोका, दिखाने लगे ID कार्ड
Also read:14 अखबार पढ़ते थे रतन टाटा, हॉकर जब न्यूज पेपर देता तो चेहरे पर आ जाती थी मुस्कान
Also read:रतन टाटा को अंतिम विदाई के वक्त भावुक हो गए नन्हें मित्र