Saturday, November 16, 2024
HomeBusinessDiwali Travel: इस दिवाली घर जाने के लिए फ्लाइट से करें यात्रा,...

Diwali Travel: इस दिवाली घर जाने के लिए फ्लाइट से करें यात्रा, हवाई सफर हुआ 25 फीसदी सस्ता

Diwali Travel: हवाई यात्रा करने वालों के लिए दिवाली से पहले अच्छी खबर आई है. घरेलू मार्गों पर हवाई किराए में पिछले साल की तुलना में 20-25 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. यह जानकारी एक विश्लेषण में दी गई है, जिसमें कहा गया है कि उड़ानों की संख्या बढ़ने और हाल के दिनों में तेल की कीमतों में आई गिरावट के कारण किराए में यह कमी आई है.

यात्रा प्लेटफॉर्म इक्सिगो के विश्लेषण के अनुसार, 30 दिनों की अग्रिम खरीद (एपीडी) के आधार पर घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराया 20-25 प्रतिशत तक घटा है. 2023 के लिए यह विश्लेषण 10-16 नवंबर की अवधि पर आधारित है, जबकि इस साल की अवधि 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक है.

Also Read: NPS Pension: सरकार ने UPS लागू होने से पहले बदले NPS के नियम, कौन-कौन से कर्मचारी होंगे प्रभावित?

इस साल, बेंगलुरू-कोलकाता मार्ग पर हवाई किराया 38 प्रतिशत घटकर 6,319 रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल यह 10,195 रुपये था. चेन्नई-कोलकाता मार्ग पर 8,725 रुपये से घटकर 5,604 रुपये हो गया है, जो 36 प्रतिशत की कमी है. इसी तरह, मुंबई-दिल्ली मार्ग पर किराया 8,788 रुपये से 34 प्रतिशत घटकर 5,762 रुपये हो गया है.

दिल्ली-उदयपुर उड़ान के लिए भी किराया 34 प्रतिशत घटकर 7,469 रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल यह 11,296 रुपये था. दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर मार्गों पर किराया 32 प्रतिशत कम हुआ है.

Also Read: 98,000 युवाओं की नौकरी का हो गया प्रबंध, 193 कंपनियों ने बना दिया प्लान

इक्सिगो समूह के सीईओ आलोक बाजपेयी के अनुसार, पिछले साल दिवाली के दौरान सीमित क्षमता की वजह से हवाई किराए में उछाल आया था, खासकर गो फर्स्ट एयरलाइन के निलंबन के कारण. इस साल अतिरिक्त उड़ानों की संख्या बढ़ाई गई है, जिससे अक्टूबर के अंत तक प्रमुख मार्गों पर औसत किराए में 20-25 प्रतिशत की कमी आई है.

Also Read: Baba Siddique Net worth: शोहरत ही नहीं बाबा सिद्दिकी के पास था दौलत का अंबार, फैन्सी ऑफिस और लग्जरी कार


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular