Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsIND vs BAN: 6,6,6,6,6, संजू सैमसन ने दिखाया रौद्र रूप, बांग्लादेशी बल्लेबाजों...

IND vs BAN: 6,6,6,6,6, संजू सैमसन ने दिखाया रौद्र रूप, बांग्लादेशी बल्लेबाजों की उड़ाई धज्जियां

IND vs BAN: टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में एक अलग ही अंदाज में नजर आए. सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतरे सैमसन ने शानदार टी20 शतक बना डाला. सैमसन ने शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपना पहला टी20 शतक जड़ा. उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 40 गेंदों में हासिल की और टी20 में भारत के दूसरे सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने अपना शतक पूरा करने के लिए सीधे मैदान पर चौका लगाया.

IND vs BAN: सैमसन ने बनाए 11 रन

संजू सैमसन ने अपने सर्वोच्च व्यक्तिगत टी20 स्कोर की ओर बढ़ते हुए भारत की पारी के 10वें ओवर में बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन की गेंद पर लगातार पांच छक्के जड़ दिए. आखिरकार 14वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने उन्हें 111 (47) रन पर आउट कर दिया. लेकिन इससे पहले सैमसन ने किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा. जो भी उनके सामने आया, उन्होंने चौके और छक्के से उसका स्वागत किया. एक समय ऐसा लग रहा था कि सैमसन टी20 में दोहरा शतक जड़ देंगे. लेकिन उनके आउट होते ही बांग्लादेश ने राहत की सांस ली.

IND vs BAN: भारत क्लीन स्वीप की ओर

आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत पहले ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है और शनिवार को जीत से उसे बांग्लादेश पर क्लीन स्वीप करने में मदद मिलेगी. तीसरे टी-20 मैच के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हर्षित राणा के चयन पर विचार नहीं किया गया क्योंकि वह वायरल संक्रमण के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे और भारतीय टीम के साथ स्टेडियम भी नहीं आए थे.

IND vs BAN: सूर्या ने टॉस के बाद कही यह बात

सूर्या ने टॉस के बाद कहा कि यह एक अच्छा विकेट लग रहा है और हमने पिछले मैच में कहा था कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं. हम एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहते हैं और उसका बचाव करना चाहते हैं. सभी को दशहरा की शुभकामनाएं और मैदान पर सभी को देखकर अच्छा लगा, भले ही हम 2-0 से आगे हैं. उन्होंने कहा कि अच्छी आदतें अपनाना महत्वपूर्ण है, कभी-कभी आप सीरीज जीतने के बाद आत्मसंतुष्ट हो सकते हैं. भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 20 ओवरों में 298 रनों का लक्ष्य दिया.

IND vs BAN: हैदराबाद के आरजीएस में टी20 में संजू सैमसन

इनिंग : 8
रन : 398
औसत : 66.33
स्ट्राइक रेट : 162.44
50/100 : 1/2
सर्वोच्च स्कोर : 111

IND vs BAN: सबसे तेज टी20I शतक (पूर्ण सदस्य टीमें)

35 – डेविड मिलर (SA) बनाम BAN, पोटचेफस्ट्रूम, 2017
35 – रोहित शर्मा (IND) बनाम SL, इंदौर, 2017
39 – जॉनसन चार्ल्स (WI) बनाम SA, सेंचुरियन, 2023
40 – संजू सैमसन (IND) बनाम BAN, हैदराबाद, 2024
42 – हजरतुल्लाह जजई (AFG) बनाम IRE, देहरादून, 2019
42 – लियाम लिविंगस्टोन (ENG) बनाम PAK, ट्रेंट ब्रिज, 2021



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular