Vettaiyan Box Office Collection Day 2: रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म वेट्टैयन 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने ओपनिंग डे पर धुआंधार कमाई की. इसे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और पहले दिन लगभग 31 करोड़ रुपये कमाए. क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक ने थलाइवा की मूवी पर जमकर प्यार बरसाया और अच्छे रिव्यू दिए. आइये जानते हैं इसने दूसरे दिन कितने करोड़ की कमाई की.
क्या GOAT का रिकॉर्ड तोड़ पाई वेट्टैयन
रजनीकांत और फहद फासिल की फिल्म ने दो दिनों के भीतर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. टीजे ग्नानवेल की ओर से निर्देशित, ‘वेट्टैयन’ ने प्रभावशाली शुरुआत की, 10 अक्टूबर को अपने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ से अधिक की कमाई की. यह रिलीज 2024 में किसी तमिल फिल्म के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है, हालांकि यह थलपति विजय की द गोट से कम रही. “द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” ने लगभग 44 करोड़ कमाए थे.
वेट्टैयन ने 2 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कमाए कितने करोड़
Sacnilk के मुताबिक रजनीकांत की फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन इसने 23.8 का कलेक्शन किया. जिसमें तामिल में 21.35 करोड़ शामिल है. 2 दिनों में मूवी ने 55.5 करोड़ का बिजनेस किया. दशहरे की छुट्टियों और वीकेंड में ‘वेट्टैयन’ के बॉक्स ऑफिस नंबर में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. लाइका प्रोडक्शंस की ओर से निर्मित इस फिल्म में राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, दुशारा विजयन और रितिका सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
वेट्टैयन की क्या है कहानी
कथित तौर पर, वेट्टैयन का बजट 300 करोड़ होने का अनुमान है. फिल्म कन्याकुमारी के एक सरकारी स्कूल शिक्षक शरण्या (दशारा विजयन) पर आधारित है, जो अपने स्कूल के पास नशीली दवाओं के व्यापार का पता लगाती है. जांच का नेतृत्व कन्याकुमारी एसपी अथियान (रजनीकांत) कर रहे हैं.
Also Read: Vettaiyan Movie Review: सिंघम से 4 लेवल उपर, साइको किलर की कहानी जो कर देगी आपको सरप्राइज
Also Read: Vettaiyan Movie Review: रजनीकांत की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, टिकट बुक करने से पहले जानें कैसी है फिल्म