अश्विन पूर्णिमा का व्रत हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रखते हैं. उस दिन ही स्नान और दान करने का भी विधान है. अश्विन पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान के बाद दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और पाप मिटते हैं. कई बार तिथियों के समय के कारण पूर्णिमा व्रत और स्नान दान की तारीख में अंतर होता है. व्रत एक दिन पहले और स्नान दान दूसरे दिन होता है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि अश्विन पूर्णिमा व्रत कब है? अश्विन पूर्णिमा का स्नान और दान किस दिन किया जाएगा? अश्विन पूर्णिमा का मुहूर्त, शुभ योग और महत्व क्या है?
अश्विन पूर्णिमा 2024 तिथि समय
दृक पंचांग के अनुसार, इस साल 16 अक्टूबर गुरुवार को रात 8 बजकर 40 मिनट पर अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि शुरू हो रही है. यह तिथि 17 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 55 मिनट तक मान्य रहेगी.
यह भी पढ़ें: वृश्चिक में होगा शुक्र का प्रवेश, 3 राशिवाले रहें सतर्क, आर्थिक तंगी, खराब सेहत, साजिश का डर!
अश्विन पूर्णिमा व्रत 2024 तारीख
इस साल अश्विन पूर्णिमा का व्रत 16 अक्टूबर गुरुवार के दिन रखा जाएगा क्योंकि व्रत को शाम के समय में पूर्णिमा तिथि में चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा करते हैं.
अश्विन पूर्णिमा व्रत 2024 मुहूर्त
अश्विन पूर्णिमा व्रत वाले दिन रवि योग सुबह में 6:23 बजे से लेकर शाम 7:18 बजे तक है. ऐसे में आप अश्विन पूर्णिमा व्रत की पूजा सुबह में 6:23 बजे के बाद से कर सकते हैं. पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा करते हैं और कथा सुनते हैं. इससे परिवार में सुख और शांति आती है.
अश्विन पूर्णिमा का चंद्रोदय 2024
16 अक्टूबर को अश्विन पूर्णिमा का चंद्रोदय होगा. उस दिन शाम को 05:05 बजे चंद्रोदय होगा. अंधेरा होने के बाद जब आसमान में चंद्रमा चमक रहा होगा, उस समय चंद्रमा की पूजा करके अर्घ्य दिया जाएगा.
अश्विन पूर्णिमा का स्नान-दान 2024 तारीख
इस बार अश्विन पूर्णिमा का स्नान और दान 17 अक्टूबर शुक्रवार के दिन होगा. स्नान और दान के लिए उदयातिथि की मान्यता है. पंचांग के अनुसार, अश्विन पूर्णिमा की उदयातिथि 17 अक्टूबर को प्राप्त हो रही है. अश्विन पूर्णिमा के स्नान और दान वाले दिन पूरे समय सर्वार्थ सिद्धि योग बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: करवा चौथ किस दिन है? केवल 1 घंटा 16 मिनट का पूजा मुहूर्त, जानें कब निकलेगा चांद
अश्विन पूर्णिमा स्नान-दान मुहूर्त 2024
17 अक्टूबर को अश्विन पूर्णिमा को पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग है. ऐसे में आप ब्रह्म मुहूर्त में अश्विन पूर्णिमा का स्नान कर सकते हैं. ब्रह्म मुहूर्त 04:43 ए एम से 05:33 ए एम तक है. सूर्योदय बाद भी आप स्नान कर सकते हैं. उसके बाद आप अपनी क्षमता के अनुसार चावल, खीर, चीनी, सफेद वस्त्र, चांदी आदि का दान कर सकते हैं.
अश्विन पूर्णिमा का महत्व
अश्विन पूर्णिमा को स्नान और दान करने से चंद्रमा से जुड़े दोष दूर होते हैं. कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है. पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन, सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है. धन का संकट दूर होता है.
Tags: Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 12:01 IST