Durga Puja in Ranchi: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बाद अगर कहीं सबसे भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन होता है, तो वह है झारखंड की राजधानी रांची. कोलकाता की ही तर्ज पर यहां भी भव्य पंडाल बनते हैं. आकर्षक विद्युत सज्जा की जाती है. मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा का निर्माण होता है. आइए, जानते हैं कि इस साल रांची में कैसा है दुर्गोत्सव. कैसे पंडाल बने हैं और उनकी क्या खूबियां हैं.
श्री राम लला पूजन समिति : भव्य है मां दुर्गे की विशाल प्रतिमा
श्री राम लला पूजन समिति पुराना झारखंड विधानसभा मैदान में अयोध्या के श्रीराम मंदिर के प्रारूप में मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा है, जो अद्भुत और अलौकिक प्रतीत हो रही है. रांची के इस पूजा पंडाल में प्रभु श्री राम की प्रतिमा सिलिकॉन की बनी है, जो अयोध्या में स्थापित भगवान श्री राम की प्रतिमा जैसी है.
देशप्रिय क्लब : पारंपरिक पूजा की धूम
देशप्रिय क्लब एंड लाइब्रेरी में नवपत्रिका प्रवेश के बाद पूजा शुरू हुई. सुबह पुष्पांजलि 10 बजे से हुई. संध्या आरती के बाद शंखध्वनि, उलूक ध्वनि और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं हुईं. सांस्कृतिक संध्या में धुनुची नृत्य प्रतियोगिता भी खास रही.
अरगोड़ा दुर्गा पूजा समिति : सब झुका रहे शीश
अरगोड़ा दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में श्रद्धालु मां के दरबार लगातार शीश झुका रहे हैं. यहां आनेवाले श्रद्धालु पंडाल की सजावट और मां के दरबार की दिव्य आभा को देखकर मंत्रमुग्ध हो जा रहे हैं. मां के दरबार में सुखद जीवन के लिए मंगलकामना कर रहे हैं.
हरमू पंच मंदिर : जगमग है मां का दरबार
हरमू पंच मंदिर के पंडाल में गुरुवार से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. समिति की ओर से बनाए गए दुर्गा पूजा पंडाल में बंगाल के रंगेर खेला को दिखाया गया है. इसकी सुंदरता रात में देखते ही बन रही है. मां के दरबार में आकर श्रद्धालु खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं.
नेताजी नगर पूजा समिति कांटाटोली : 12 फीट की प्रतिमा
नेताजी नगर दुर्गा पूजा समिति कांटाटोली में मां दुर्गा की प्रतिमा आकर्षक और खास है. प्रतिमा में गांव की कलाकृति दिख रही है. रांची के मूर्तिकार अजय पाल ने यह प्रतिमा बनायी है. मां की प्रतिमा लगभग 12 फीट की है. मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं के गहने मिट्टी से बनाये गये हैं.
सत्य अमर लोक : दर्शन के लिए लगा श्रद्धालुओं का तांता
हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन परिसर में सत्य अमर लोक की ओर से बनाये गये पंडाल में भक्तों की भीड़ रही. मुख्य पथ के किनारे होने के कारण हर आने जाने वाले भक्त यहां आकर माता रानी का दर्शन कर रहे हैं और प्राकृतिक फलों से तैयार किये गये पंडाल व उनकी सजावट को सराह रहे हैं.
Also Read
PHOTOS: रेलवे स्टेशन पर लेजर शो देखने उमड़े श्रद्धालु, मां की आभा देख निहाल हो रहे भक्त
Ranchi Weather: दुर्गा पूजा घूमने वालों सावधान! रांची में अगले 3 घंटे में गरज के साथ होगी वर्षा, IMD का अलर्ट
Durga Puja: चर्चा का केंद्र बना रांची का यह पंडाल, मां दुर्गा की प्रतिमा के समकक्ष लगायी गयी लालू और कल्पना सोरेन की मूर्ति
दुर्गा पूजा पर महिलाओं के खुशखबरी, मंईयां सम्मान योजना की राशि आज से जाएगी खाते में