बुध ग्रह का गोचर तुला राशि में 10 अक्टूबर गुरुवार को दिन में 11 बजकर 25 मिनट पर होगा. बुध के इस राशि परिवर्तन का नकारात्मक प्रभाव 3 राशि के जातकों पर होने वाला है. इसकी वजह से इन जातकों को धन हानि, शत्रु और विवाद से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बुध ग्रह तुला राशि में 10 अक्टूबर से 29 अक्टूबर को रात 10 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. ऐसे में जिन राशि के जातकों पर बुध का नकारात्मक प्रभाव होगा, उनको ज्योतिष उपाय करना चाहिए. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि तुला राशि में बुध के गोचर से क्या नकारात्मक प्रभाव होगा. बुध के नकारात्मक प्रभावों को दूर करने के ज्योतिष उपाय क्या हैं?
तुला में बुध गोचर: 3 राशियों पर होगा अशुभ प्रभाव!
मेष: तुला राशि में बुध के गोचर करने से मेष राशि के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है. इनकी लाइफ में कई प्रकार के उतार-चढ़ाव हो सकते हैं. ऐसे आपको अपनी सेहत और करियर को लेकर सतर्क रहना चाहिए. इन क्षेत्रों में की जाने वाली लापरवाही आपको मुश्किल में डाल सकती है. ऐसे में आप कोई भी ऐसे कार्य न करें, जिससे आपके लिए मुश्किलें बढ़ें. आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखना होगा.
यह भी पढ़ें: कलश स्थापना, दुर्गा अष्टमी से दशहरा तक, किस दिन कौन सा रखना है व्रत? जानें सही तारीख, मुहूर्त
तुला: आपकी राशि में बुध का गोचर जहां लाभ देने वाला है, वहीं शत्रुओं से सावधान करने वाला भी है. आपको अपने दुश्मनों से सावधान रहना होगा. वे आपको हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. आप उनको ऐसा कोई भी मौका न दें, जिससे वे आप पर हावी हो पाएं. कोई भी कार्य करें, तो उसमें गोपनीयता रखें. सूचनाओं को लीक न होने दें, नहीं तो आपके काम में वे बाधा डाल सकते हैं. वे आपके आर्थिक हानि के लिए साजिश रच सकते हैं.
मीन: बुध गोचर का अशुभ प्रभाव मीन राशि के लोगों पर भी हो सकता है. 10 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच का समय आपके लिए कठिनाई और चुनौतियों वाला हो सकता है. आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो वाद विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. इसका असर आपके काम और रिश्तों पर पड़ सकता है. इस बीच आप किसी विवाद में पड़ सकते हैं. ऐसे में आपको अपने व्यवहार पर भी कंट्रोल करना होगा. ऐसा काम न करें कि तिल का ताड़ बन जाए और वह आपके खिलाफ चला जाए.
यह भी पढ़ें: 10 अक्टूबर को बुध गोचर, इन 7 राशिवालों को मिलेगी गाड़ी, पैसा, नई नौकरी! होगा लाभ ही लाभ
बुध ग्रह के उपाय
1. जिन लोगों पर बुध का अशुभ प्रभाव हो सकता है, उनको बुधवार का व्रत रखकर गणेश जी की पूजा करनी चाहिए.
2. बुध ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए आप बुध ग्रह के बीज मंत्र ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः का जाप कर सकते हैं.
3. बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए बुधवार को हरे वस्त्र, हरे फल, गाय को हरा चारा, कांसे के बर्तन, हरी मूंग की दाल आदि का दान कर सकते हैं.
4. बुध ग्रह का शुभ रत्न पन्ना है, इसे आप बुधवार को पहन सकते हैं. पन्ना को सोने या चांदी की अंगूठी बनवाकर पहन सकते हैं. इससे आपको लाभ हो सकता है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 08:17 IST