Saturday, November 23, 2024
HomeReligionVivah Muhurat 2024: नवंबर और दिसंबर में विवाह के 18 शुभ मुहूर्त,...

Vivah Muhurat 2024: नवंबर और दिसंबर में विवाह के 18 शुभ मुहूर्त, इन तिथियों में गूजेंगी शहनाई, नोट करें तारीख

November-December 2024 Vivah Muhurat: साल 2024 में पितृ पक्ष के बाद नवरात्रि चल रही है. शुभ कार्य भी होने शुरू हो चुके हैं. नवंबर महीने की देवउठनी एकादशी के साथ ही शहनाइयां बजनी भी शुरू हो जाएंगी. इस बार तुलसी विवाह यानी देवउठनी 12 नवंबर 2024 को है. लेकिन, आपको बता दें कि, शादी विवाह में सबसे खास महत्व शुभ मुहूर्त का होता है. ज्योतिषविदों की मानें तो बिना शुभ मुहूर्त के शादी विवाह करना अमंगल माना जाता है. इस साल शादी के कुल 71 शुभ मुहूर्त में अब 18 शुभ मुहूर्त शेष बचे हैं. अब सवाल है कि आखिर नवंबर और दिसंबर में विवाह की शुभ तिथियां और मुहूर्त क्या हैं? इस बारे में News18 को जानकारी दे रहे हैं प्रताप विहार गाजियाबाद के ज्योतिर्विद और वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी-

साल 2024 में कुल 71 शुभ मूहूर्त

साल 2024 में विवाह की कुल 71 शुभ मूहूर्त थे. अब कुछ 18 शुभ तिथियां शेष बची हैं. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, इन तिथियों में शादी करना बेहद शुभफलदायी मानी जाता है.

नंबर-दिसंबर की शुभ तिथियां

17 जुलाई से नवंबर तक चातुर्मास के कारण विवाह-शादियों जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक लगी है. इसके बाद नवंबर का पहला मुहूर्त 12 नवंबर (मंगलवार) को पड़ेगा. इसके बाद एक के बाद एक करके पूरे नवंबर भर शादी के शुभ मुहूर्त रहेंगे.

नवंबर की शुभ तिथियां

नवंबर में शादी-विवाह की कुछ तिथियां बेहद शुभ हैं. इसमें 12, 16, 17, 18, 22 , 23, 24, 25, 28 और 29 नवंबर शामिल हैं. इन शुभ तिथियों में विवाह करने वाले लोगों का दांपत्य जीवन सुखमय रहता है.

दिसंबर की शुभ तिथियां

दिसंबर महीने में शादी-विवाह की कुछ शुभ तिथियां बेहद शुभ हैं. इसमें 03, 04, 05, 09, 10, 11, 13 और 14 दिसंबर शामिल हैं. इन शुभ तिथियों में विवाह करने वाले लोग हमेशा खुश रहते हैं.

नवंबर-दिसंबर की ये तिथियां सबसे उत्तम

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, नवंबर महीने की 22 , 23 नवंबर की तिथियां विवाह के लिए सबसे उत्तम हैं. वहीं, दिसंबर की 09, 10 दिसंबर की तिथियां भी विवाह के लिए सबसे अच्छे हैं. इन तिथियों में पूरे दिन और रात शुभ मूहूर्त रहेगा.

14 दिसंबर को सिर्फ दिन में कर सकते सिंदूर दान

दिसंबर की 14 तारीख का दिन तो शुभ है, लेकिन रात का समय ठीक नहीं है. दरअसल, 15 तारीख से संक्रांति तक खरमास रहेगा. ऐसी स्थिति में यदि आप 14 दिसंबर को विवाह करना चाहते हैं तो संध्या बेला तक मूहूर्त रखें.

ये भी पढ़ें:  मौजीला स्वभाव और दृढ़ निश्चयी होते हैं इस मूलांक के लोग, जो ठान लिया उसे पूरा करके ही लेते हैं दम, जानें और खासियत

ये भी पढ़ें:  Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि में दिन के हिसाब से लगाएं भोग, प्रसन्न को जाएंगी मां दुर्गा, खोल देंगी किस्मत के ताले

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Tulsi vivah


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular