Tuesday, November 19, 2024
HomeBusinessVinesh Phogat Net Worth: जुलाना से जीतने वाली रेसलर विनेश फोगाट के...

Vinesh Phogat Net Worth: जुलाना से जीतने वाली रेसलर विनेश फोगाट के पास कितनी है संपत्ति? लग्जरी कारें और करोड़ों का घर

Vinesh Phogat Net Worth: मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों का आ चुका हैं.और इस बीच जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से पूर्व ओलंपिक रेसलर विनेश फोगाट ने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के योगेश बैरागी को 6000 से अधिक वोटों से हराया. यह विनेश का पहला चुनाव था, जिसमें उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की.

Also Read : Post Office Scheme: डाकघर की इस योजना में रोजाना 333 रुपये जमा करके कमाएं 17 लाख, ऐसे करें कैलकुलेशन

चुनाव में प्रदर्शन और प्रतिस्पर्धा

विनेश फोगाट ने अपनी जीत को लेकर कहा कि चुनाव के परिणाम की शुरुआत में कांग्रेस को बढ़त मिलती नजर आई, लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी, स्थिति बदलती दिखी. फिर भी, उन्होंने जुलाना सीट पर शानदार प्रदर्शन किया और अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी रेसलर कविता रानी को भी हराया, जिन्होंने महज 1200 वोट हासिल किए.

विनेश की संपत्ति और नेटवर्थ

विनेश फोगाट ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति की जानकारी साझा की. उनके अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उनकी कुल सालाना आय 13 लाख 85 हजार 152 रुपये है. उनके पति सोमवीर राठी की सालाना आय 3 लाख 44 हजार 220 रुपये है. हलफनामे में बताया गया है कि विनेश के पास 2 लाख 10 हजार रुपये का कैश है और उनके बैंक खातों में कुल मिलाकर लगभग 40 लाख रुपये जमा हैं.

Also Read: हरियाणा में भाजपा की जीत से शेयर बाजार में दिवाली, सेंसेक्स ने जश्न में बांटी ‘जलेबी’

पति के निवेश और संपत्ति

विनेश के पति सोमवीर राठी ने शेयर बाजार में भी निवेश किया है. उनके पास 6 कंपनियों में 19 लाख 7 हजार रुपये से अधिक का निवेश है. वहीं, विनेश के पास 1.50 लाख प्रीमियम का एक इंश्‍योरेंस पॉलिसी है और उनके पति के पास 14 लाख 59 हजार रुपये की प्रीमियम वैल्यू वाली पॉलिसी है.

लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन

विनेश के पास चार लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनकी कुल कीमत 1 करोड़ 23 लाख रुपये है. उनके कार कलेक्शन में Volvo XC 60 (35 लाख रुपये), Hyundai Creta (12.02 लाख रुपये), Toyota Innova (17.04 लाख रुपये) और TVS Jupiter बाइक (40,220 रुपये) शामिल हैं. इसके अलावा, उनके पति के पास Mahindra Scorpio-N (19.57 लाख रुपये) है.

Also Read: Billionaire Baba: गले में माला, बदन पर जनेऊ…झोली में 100 करोड़ का शेयर, ऐसे हैं बिलिनेयर बाबा

चल और अचल संपत्ति का ब्योरा

विनेश के पास चल संपत्ति 1.10 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 1.85 करोड़ रुपये है. वहीं, उनके पति के पास कुल मिलाकर 57.35 लाख रुपये की संपत्ति है. उल्लेखनीय है कि विनेश ने 31 दिसंबर 2019 को 1 करोड़ 85 लाख रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी थी, जिसकी वर्तमान मार्केट वैल्यू 2 करोड़ रुपये हो गई है.

कर्ज और गोल्ड का विवरण

विनेश और उनके पति के ऊपर कार लोन भी है. विनेश के नाम 13.61 लाख रुपये का कार लोन है, जबकि उनके पति पर 19.32 लाख रुपये की देनदारी है. इसके अलावा, विनेश के पास 35 ग्राम सोना और 50 ग्राम चांदी है, जबकि उनके पति के पास 28 ग्राम सोना और 100 ग्राम चांदी है.

Also Read :बचा लीजिए पापा की पेंशन! जल्द जमा करा दीजिए जरूरी सर्टिफिकेट, वरना नहीं मिलेगा पैसा

Also Read: टमाटर के मुनाफाखोरों की खैर नहीं, बेलगाम दाम पर लगाम लगाने में जुटी सरकार

Also Read: Axis Multicap Fund: बाजार की उथल-पुथल में भी मोटी कमाई, 1 साल में 56% का बंपर रिटर्न

Also Read: सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी को करोड़पति बनाने का दम, मिलता है मेगा रिटर्न


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular