Monday, October 21, 2024
HomeReligionMercury Effect: इस ग्रह की वजह से हो सकती स्किन और गले...

Mercury Effect: इस ग्रह की वजह से हो सकती स्किन और गले की बीमारी, व्यापार भी होता है चौपट, ज्योतिष से जानें उपाय

Mercury Bed Effect: वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह सभी ग्रहों में सबसे छोटा ग्रह है. वहीं वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता, व्यापार और मित्र का कारक माना जाता है. सूर्य और शुक्र, बुध के मित्र हैं जबकि चंद्रमा और मंगल इसके शुत्र ग्रह हैं. बुध का वर्ण हरा है और सप्ताह में बुधवार का दिन बुध को समर्पित है. साथ ही बुध ग्रह हमेशा सूर्य ग्रह के साथ संचरण करते हैं. बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं. वहीं कन्या इनकी उच्च राशि है जबकि मीन इसकी नीच राशि मानी जाती है. साथ ही बुध ग्रह को एक नपुंसक ग्रह भी माना जाता है.

पीड़ित बुध से ये रोग हो सकते हैं : वैदिक ज्योतिष अनुसार अगर किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में बुध ग्रह नीच यानि अशुभ स्थित हो तो इस स्थिति में जातक अपने विचारों को सही रूप में बोलकर पेश नहीं कर पाता है. साथ ही ऐसा व्यक्ति गणित विषय में कमज़ोर होता है और उसे गणना करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. उककी तार्किक क्षमता भी कमजोर होती है.उसे सीने से जुड़े रोग, खुजली, टाइफ़ाइड, निमोनिया, पीलिया, हकलाने की बीमारी, चर्म रोग, गले में खराबी, नसों से जुड़ी बीमारियां, बहरापन जैसी बीमारियां हो सकती हैं.

Bad Moon Effects: इस ग्रह के कारण हो सकती सांस और टीबी की बीमारी, जान लें ये 6 उपाय, दोष होंगे दूर!

बुध ग्रह से जुड़ी कुछ और समस्याएं:
1. बुध दोष होने पर व्यक्ति को अपनी क्षमता पर भरोसा नहीं रहता.
2. बुध दोष होने पर व्यक्ति की बुद्धि चौपट होने लगती है.
3. बुध दोष होने पर व्यक्ति को बिज़नेस, नौकरी, संचार, और शिक्षा में कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.
4. बुध दोष होने पर व्यक्ति को विचार कुतर्क से प्रभावित होते हैं.
5. बुध दोष होने पर व्यक्ति भुलक्कड़ हो जाता है.
6. बुध दोष होने पर व्यक्ति को गणित विषय में कमज़ोरी आ जाती है.

बुध ग्रह से जुड़ी कुछ समस्याओं को दूर करने के लिए, ये उपाय किए जा सकते हैं: 

1- अगर कुंडली में बुध ग्रह अशुभ स्थित है तो व्यक्ति को चार मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए. ऐसा करने से उनको बुध ग्रह से संबंधित परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.

2- बुधवार के दिन सूर्यास्त होने से पहले गाय को हरा चारा खिलाएं. ऐसा करने से बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिल सकती है.

3- हरी मूंग की दाल, साग, पालक या कोई भी हरा खाद्य पदार्थ दान बुधवार के दिन करें.

4- जन्मकुंडली में अगर बुध ग्रह नकारात्मक या अशुभ स्थित हो तो व्यक्ति को अपनी बेटी, बहन, बुआ और साली से हर संभव अच्छे संबंध बना कर रखने चाहिए.

5- वहीं बुध ग्रह के अशुभ होने पर जन्मकुंडली का विश्लेषण करके पन्ना रत्न भी धारण कर सकते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular