Shardiya Navratri 2024, Navratri 2nd Day Maa Brahmacharini Puja: आज 4 अक्टूबर 2024 को नवरात्रि का दूसरा दिन है. शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है. मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का उद्देश्य जीवन में सफलता प्राप्त करना और सिद्धियों को हासिल करना है. मां ब्रह्मचारिणी देवी का यह स्वरूप अविवाहित है. इनके हाथ में एक ओर कमंडल और दूसरी ओर जप माला होती है.
Shardiya Navratri 2024 Day 2: नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की होगी पूजी, ऐसे करें आरती, बरसेगी मां की कृपा
मां ब्रह्मचारिणी की पूजा विधि
आज माता ब्रह्मचारिणी का विशेष दिन है. नवरात्रि के दूसरे दिन, जो आज शुक्रवार को है, मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जा रही है. इस अवसर पर आप माता को फूल, अक्षत, रोली और चंदन अर्पित करें. ब्रह्मचारिणी मां को भोग के रूप में पंचामृत चढ़ाना चाहिए और मिठाई का भोग भी अवश्य लगाना चाहिए. इसके साथ ही, मां को पान, सुपारी और लौंग भी अर्पित करें. इसके बाद दुर्गा पाठ का पाठ करें. अंत में, देवी ब्रह्मचारिणी के मंत्रों का जाप करें और मां की आरती करें.
देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा का महत्व
ब्रह्माचारिणी, मां दुर्गा का दूसरा रूप हैं और ये नौ शक्तियों में से दूसरी शक्ति मानी जाती हैं. यह मां दुर्गा का ज्योर्तिमय स्वरूप हैं. मां ब्रह्मचारिणी, ब्रह्मा की इच्छाशक्ति और तपस्विनी का आचरण करने वाली हैं, जो त्याग की प्रतीक हैं. मां की उपासना से मनुष्य में तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार और संयम की भावना विकसित होती है.
इस मंत्र का आज जरूर करें जाप
या देवी सर्वभूतेषु मां ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता.
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:..