Aaj Ka Panchang Tithi 3 October 2024 in Hindi: हिन्दू पंचांग के अनुसार आज मंगलवार सितंबर 24 2024 है. पंचांग ज्योतिष के पांच अंगों का मेल है. जिससे हम दिन के हर बेला के शुभ और अशुभ समय का पता लगाते हैं. यहां जानें जानें दैवज्ञ ज्योतिषी डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज का पंचांग
आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा रात -01:10 उपरांत द्वितीया
श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
सूर्योदय-05:42
सूर्यास्त-05:33
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- हस्त उपरांत चित्रा,
योग – ऐन्द्र ,करण -किं ,
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- कन्या ,
चंद्रमा- कन्या ,
मंगल-मिथुन ,
बुध- कन्या ,
गुरु-वृष ,शुक्र-
तुला ,
शनि-कुम्भ ,
राहु-मीन ,
केतु-कन्या
चौघड़िया
प्रातः:06:00 से 07:30 शुभ
प्रात:07:30 से 09:00 तक रोग
प्रातः 09.00 से 10.30 तक उद्वेग
प्रातः10:30 से 12:00 तक चर
दोपहर: 12:00 से 1:30 तक लाभ
दोपहरः 01:30 से 03:00 तक अमृत
शामः 03:00 से 04:30 तक काल
शामः 04:30 से 06:00 तक शुभ
उपायः तंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलायें ।
आराधनाः ऊं हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नम: का 1 माला जाप करें।
खरीदारी करने का समय:
शामः 03:00 से 04:30 तक
राहुकाल: दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक
दिशाशूल-अग्नेय एवं दक्षिण
।।अथ राशि फलम्।