Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentPawan Singh First Wife: पवन सिंह ने पहली पत्नी नीलम सिंह की...

Pawan Singh First Wife: पवन सिंह ने पहली पत्नी नीलम सिंह की खुदकुशी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘वह मेरी भैया की साली थी लेकिन…

Pawan Singh First Wife: पावरस्टार पवन सिंह अपनी निजी लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. पवन सिंह ने दो शादियां की हैं. जिसमें पहली पत्नी नीलम सिंह थी और दूसरी पत्नी ज्योति सिंह हैं. पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम ने शादी के कुछ महीने बाद ही सुसाइड कर लिया था. हाल ही में पवन सिंह अपनी पहली पत्नी के बारे में शुभांकर मिश्रा के साथ एक पॉडकास्ट में बहुत कुछ बताया. चलिए जानते हैं विस्तार से…

भगवान इतनी क्या परीक्षा लेनी

पवन सिंह अपनी पहली पत्नी नीलम सिंह को याद करते हुए बोले कि ‘मैं भगवान के सामने खड़ा होता हूं और कहता हूं भगवान इतनी क्या परीक्षा लेनी. मैंने किसका क्या बिगाड़ा है. मैं सोता हूं और सोचतां हूं कि मैंने किसका क्या बिगाड़ा है. जिसे आपने प्यार से भाभी कहा है वह मेरे जीवन में देवी मिली थी. मैंने अपनी जिंदगी में देवी को खोया है. ये मुमकिन नहीं है कि वह देवी मुझे फिर से मिल पाएगी. वह मुझे कभी नहीं मिलेगी. इस कंधे पर दाग लिखा है.

शादी के बाद हम एक दूसरे को जान भी नहीं पाए थें

पवन सिंह बताते हैं कि नीलम और उनका साथ सिर्फ तीन साढ़े तीन महीने तक का ही था. यह दूसरी बात है कि वह मेरी भैया की साली थी लेकिन शादी के बाद हम एक-दूसरे को ठीक से जान भी नहीं पाए थे. लेकिन क्या कहा जाए जब इस कंधे पर दाग लिखा था तो लग गया. हर कोई मुझे सुना देता है जो लोग मेरे सामने बोल नहीं पाते हैं वे लोग भी मुझे सुनाकर चले जाते हैं और मैं सुन लेता हूं..

Also Read: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के खिलाफ पटना में FIR दर्ज, महिला यूट्यूबर ने लगाया ये आरोप…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular