KRN Heat Exchanger: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में ईरान-इजरायल तनाव के चलते गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इस दौरान एक आईपीओ ने जोरदार एंट्री ली. हम बात कर रहे हैं किसान के बेटे संतोष कुमार यादव की कंपनी केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड के आईपीओ की, जिसने लिस्टिंग के पहले ही दिन जबरदस्त प्रदर्शन किया.NSE पर कंपनी के शेयर 118% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए, जिससे निवेशकों का पैसा लिस्टिंग के साथ ही दोगुना हो गया.
Also Read: IPO: केआरएन हीट का स्टॉक 118% की तेजी के साथ लिस्टेड, 8 को आएगा गरुड़ कंस्ट्रक्शन का आईपीओ
आईपीओ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
KRN Heat Exchanger का आईपीओ 25 से 27 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया मिली. यह आईपीओ कुल 211 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें QIB (Qualified Institutional Buyers) कैटेगरी में इसे रिकॉर्ड 253.04 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इससे पहले सितंबर में Bajaj Housing Finance के आईपीओ की QIB कैटेगरी 222 गुना भरी गई थी, और इसी साल Premier Energies के आईपीओ ने 212 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त किया था. यह दिखाता है कि KRN के आईपीओ में निवेशकों की रुचि कितनी अधिक थी, खासकर QIB कैटेगरी में.
लिस्टिंग पर निवेशकों को भारी मुनाफा
KRN Heat Exchanger के शेयरों ने गुरुवार को शेयर बाजार में शानदार एंट्री की. NSE पर कंपनी का शेयर 480 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो कि इश्यू प्राइस 220 रुपये से 118.18% अधिक था. BSE पर भी कंपनी का शेयर 470 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 113.64% अधिक था. आईपीओ के समय शेयर का प्राइस बैंड 209-220 रुपये तय किया गया था, और लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को भारी मुनाफा मिला.
निवेशकों का मुनाफा: पैसा हुआ डबल
अगर लिस्टिंग के दिन हुए फायदे की गणना की जाए, तो निवेशकों को 118% प्रीमियम पर हर शेयर पर 250 रुपये का फायदा हुआ. IPO के तहत एक लॉट में 65 शेयर थे, जिससे निवेशकों को कम से कम 14,300 रुपये का निवेश करना पड़ा. इस लिस्टिंग के बाद, एक लॉट की वैल्यू 31,200 रुपये हो गई, जिससे निवेशकों को 16,900 रुपये का मुनाफा हुआ. वहीं, अधिकतम लॉट के लिए बोली लगाने वाले निवेशकों को 845 शेयर मिले, जिन पर उन्होंने 1,85,900 रुपये का निवेश किया था. लिस्टिंग के बाद उनकी कुल रकम 4,05,600 रुपये हो गई, जिससे उन्हें 2,19,700 रुपये का फायदा हुआ.
किसान के बेटे की सफलता की कहानी
KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड के संस्थापक संतोष कुमार यादव की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. 44 वर्षीय संतोष राजस्थान के छोटे से शहर तिजारा से आते हैं, और उनके पिता किसान हैं. संतोष ने अपने करियर की शुरुआत लॉयड इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग में एक ट्रेनी ऑपरेटर के रूप में की थी, लेकिन नौकरी में उनका मन नहीं लगा. साल 2013 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और एक निवेशक के साथ मिलकर भिवाड़ी में माइक्रो कॉइल्स एंड रेफ्रिजरेशन नामक कंपनी की स्थापना की. 2017 में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी बेच दी और KRN हीट एक्सचेंजर्स एंड रेफ्रिजरेशन की नींव रखी.
Also Read:Scrap Policy: पुरानी गाड़ियों को बना दें कबाड़ और पाएं टैक्स से छूट का लाभ, सरकार दे रही बड़ा ऑफर
KRN कंपनी का कारोबार
KRN Heat Exchanger कंपनी हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन (HVAC&R) उद्योग में उपयोग होने वाले एल्यूमीनियम और कॉपर फिन ट्यूब कंडेन्सर और कॉइल का निर्माण करती है. कंपनी की स्थापना 2017 में हुई, और 2018 में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की गई. वर्तमान में, KRN की पहुंच भारत के 17 राज्यों में है, जहां वह अपने उत्पादों की सप्लाई करती है. इसके अलावा, कंपनी अमेरिका, कनाडा, इटली, और जर्मनी समेत 9 अन्य देशों में भी अपने उत्पादों का निर्यात करती है.
कंपनी का भविष्य और बाजार की उम्मीदें
KRN की शानदार लिस्टिंग और मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो ने बाजार में कंपनी के प्रति विश्वास को बढ़ाया है.एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी का भविष्य उज्ज्वल है, और इस आईपीओ (IPO) से मिले फंड का उपयोग कंपनी को और अधिक विस्तार और विकास की ओर ले जाएगा. आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ और मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है, जिससे निवेशकों को लंबी अवधि में और भी मुनाफा मिल सकता है.
Also Read: SBI Share: FY25 में 600 नए ब्रांच खोलने की तैयारी, हजारों नई नौकरियों के अवसर