Confirm Train Ticket: आज 3 अक्टूबर 2024 से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. इस त्योहारी सीजन में अपने जिला-जंवार से बाहर दूसरे राज्यों में रहने वाले लोग अपने परिवार से मिलने के लिए घर जाते हैं. दशहर, दिवाली और छठ पूजा में लोगों को घर जाने और फिर घर से वापस अपने काम पर लौटने के लिए लोग ट्रेनों से सफर करते हैं. सवारियों की सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे पर भी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाती है. फिर भी ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिल पाना आसान नहीं होता है. इसका कारण यह होता है कि त्योहारों के दौरान ट्रेनों में भीड़ काफी होती है. इसलिए सफर को आरामदायक बनाने के लिए लोग दो-ढाई महीने पहले ही टिकट बुक करा लेते हैं. कुछ लोग तत्काल का टिकट लेकर घर जाते हैं. लेकिन, अगर आप कुछ टिप्स और ट्रिक अपनाएंगे, तो आपको कन्फर्म टिकट के लिए माथामारी नहीं करनी पड़ेगी. टिकट बुक कराते ही आपको कन्फर्म सीट मिलेगी.
रेलवे ने शुरू की विकल्प स्कीम
त्योहारों के दौरान ट्रेनों का टिकट बुक कराने के लिए भारतीय रेलवे ने एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत भारतीय रेलवे टिकटों की बुकिंग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सेवा का इस्तेमाल कर रहा है. एआई का इस्तेमाल कर भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए जिस योजना पर काम कर रहा है, उसे विकल्प योजना या अल्टरनेट ट्रेन अकोमोडेशन स्कीम कहा जाता है. अल्टरनेट ट्रेन अकोमोडेशन स्कीम को संक्षेप में एटीएएस भी कहा जाता है. अगर किसी को उसकी मनपसंद ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है, तो वह एटीएएस योजना के तहत टिकट बुक करा सकता है.
कैसे काम करती है विकल्प स्कीम
अब अगर आपको अपनी मनपसंद ट्रेन में कन्फर्म टिकट चाहिए, तो आपको विकल्प या एटीएएस स्कीम का इस्तेमाल करना होगा. आम तौर पर इमरजेंसी में किसी ट्रेन का टिकट बुक कराने पर उसे वेटिंग लिस्ट में डाल दिया जाता है, लेकिन टिकट बुक कराते समय कोई विकल्प या एटीएएस के ऑप्शन को चुनता है, तो उसे दूसरे ट्रेन का विकल्प दिखाया जाएगा, जहां अधिक से अधिक सीटें खाली रहती हैं.
इसे भी पढ़ें: महंगाई पर रघुराम राजन ने दी बड़ी चेतावनी, ऐसे तो आरबीआई से लोगों का उठ जाएगा भरोसा
ऐसे उठाएं विकल्प स्कीम का लाभ
ऑनलाइन टिकट बुक करते समय आपको विकल्प योजना का सुझाव अपने आप मिल जाएगा. टिकट बुक करते समय विकल्प योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस योजना में आप एक साथ 7 ट्रेनों का चुनाव कर सकते हैं, जो आपकी यात्रा के रास्ते परर 30 मिनट से 72 घंटे के भीतर चलती हों. अगर आपकी चुनी गई ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं है और दूसरी ट्रेन में सीट उपलब्ध होती है, तो आपको दूसरी ट्रेन में सीट मिल जाएगी. हालांकि, इस योजना का चयन करने का मतलब यह नहीं है कि आपको निश्चित रूप से कंफर्म टिकट मिलेगा. यह पूरी तरह से सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है. यह योजना यात्रियों को अधिक विकल्प और सुविधाजनक यात्रा का मौका देती है. अगर आपके पास वेटिंग टिकट है और आपको यात्रा करनी ही है, तो इस योजना का लाभ उठाकर आप अपनी यात्रा को आसान बना सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Scrap Policy: पुरानी गाड़ियों को बना दें कबाड़ और पाएं टैक्स से छूट का लाभ, सरकार दे रही बड़ा ऑफर