Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentKishkindha Kaandam: देवारा और स्त्री 2 के कलेक्शन के शोर में बाजी...

Kishkindha Kaandam: देवारा और स्त्री 2 के कलेक्शन के शोर में बाजी मार रही है ये मलयालम साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म

बॉक्स ऑफिस का धमका 

Kishkindha Kaandam: मलयालम मूवी किष्किंधा कांडम ने अपने जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से तहलका मचा दिया है. ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन चुकी है. 19 दिनों में इस फिल्म ने कुल 34.64 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और अभी भी ये बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही है.

19वें दिन की कमाई: गिरावट लेकिन फिल्म है हिट

19वें दिन, जो कि 30 सितंबर को तीसरा सोमवार था, किष्किंधा कांडम ने 0.44 करोड़ का कलेक्शन किया. ये रविवार के 1.60 करोड़ के मुकाबले थोड़ा कम था, लेकिन फिर भी फिल्म को सुपरहिट बनने से कोई रोक नहीं सका.

Kishkindha kaandam

शुरुआत में चिंता, पर अब सक्सेस

पहले दिन फिल्म की ओपनिंग सिर्फ 45 लाख रही थी, जिससे फिल्म के फ्यूचर को लेकर सवाल खड़े हो गए थे. खासतौर पर तब, जब इसका सामना तवीनो थॉमस की फिल्म अजयन्ते रंदम मोशनन से हो रहा था. लेकिन किष्किंधा कांडम ने अपनी मजबूत पकड़ से बॉक्स ऑफिस पर सफर तय किया और अब ये 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है.

स्त्री 2 और देवरा के शोर में नहीं हुई फिल्म की बात 

स्त्री 2 अगस्त में रिलीज हुई थी और तब से कमाई कर रही है, जहां फिल्म का कलेक्शन 600 करोड़ के पार हो गया है वही देवरा जो बीते शुक्रवार रिलीज हुई है बॉक्स ऑफिस पर जम कर कमाई कर रही है, इन्ही फिल्मों के हाइप ने इस फिल्म की बात को दबा लिया.

बजट और कमाई की गेम

7 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने प्रोड्यूसर्स का मुनाफा किया है, जिससे ये साल की सबसे प्रॉफिटेबल फिल्मों में शामिल हो गई है. हालांकि, अगर इस फिल्म को 2024 की सबसे मुनाफे वाली फिल्म बनना है, तो इसे अभी भी 15 करोड़ और कमाने की जरूरत है, ताकि ये फिल्म मंजुम्मेल बॉयज को पीछे छोड़ सके.

2024 की टॉप 5 मुनाफे वाली मलयालम फिल्में

मंजुम्मेल बॉयज सिर्फ 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 142 करोड़ का बिजनेस किया था, वही किष्किंधा कांडम का बजट 7 करोड़ है और कलेक्शन 34.64 करोड़ हो चुका है, वाझा का बजट 5 करोड़ था और फिल्म की कमाई टोटल 23.30 करोड़ रही थी,  6.5 करोड़ के बजट में बनी थलवन ने बॉक्स ऑफिस पर 15.30 करोड़ का कलेक्शन किया था, अब्राहम ऑजलर बजट  फिल्म का बजट 10 करोड़ था जिसका कलेक्शन 21 करोड़ रहा था. कम बजट में ज्यादा कमाई कर ये फिल्में नए रिकॉर्ड्स बना रही है.

Also read:बॉक्स ऑफिस पर धमाल: मलयालम फिल्मों का जादू, बॉलीवुड को दी टक्कर

Also read:अगर आप भी हैं साउथ सिनेमा के फैन, तो गलती से भी न मिस करें ये फिल्म

Also read:बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप से लेकर टॉप ट्रेंडिंग तक, साल 2024 की बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, एक बार जरूर देखें


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular