Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentAnupama: लीप के बाद अनु का ये करीबी शो को कहेगा अलविदा,...

Anupama: लीप के बाद अनु का ये करीबी शो को कहेगा अलविदा, बोले- अपने किरदार की…

Anupama Leap: राजन शाही का पॉपुलर शो अनुपमा अपनी बेहतरीन कहानी और स्टोरीलाइन से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. यही वजह है कि टीआरपी चार्ट में भी ये टॉप में बना रहता है. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर में जल्द ही 15 साल का लीप भी आने वाला है. ऐसे में कई स्टार्स का पत्ता कटेगा और नए लोगों की एंट्री होगी. अब कुंवर अमर सिंह भी शो को अलविदा कहने वाले हैं.

क्या अनुपमा छोड़ देंगे कुंवर अमर सिंह

कुंवर अमर सिंह, रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के टीवी शो अनुपमा में टीटू की भूमिका निभाते हैं. उनका किरदार दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. अब कुंवर ने फोरम संग बातचीत में कहा, टाइम जंप जाहिर तौर पर आएगा, हालांकि ये कब होगा, मुझे समयरेखा नहीं पता है. उन्होंने कहा कि अगर शो 10-15 साल का लीप लेता है तो मेकर्स मेरे कैरेक्टर को जिंदा रखेंगे, तो मैं इसे छोड़ दूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने किरदार की उम्र इतनी ज्यादा नहीं बढ़ाना चाहते. हालांकि अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.

क्या धूमधाम से होगी अनुज-अनुपमा की शादी

अनुपमा अपनी कहानी और स्टोरीलाइन से दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने में कामयाब रहा है. मेकर्स अपने आने वाले एपिसोड में तरह-तरह के ट्विस्ट और टर्न जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अनुज और अनुपमा की केमिस्ट्री ने दर्शकों को बांधे रखा है. अनुपमा के मौजूदा एपिसोड में अनु, अनुज को शादी के लिए प्रपोज करती है. वह अनुज को एक सुनसान जगह पर बुलाती है और ‘आए हो मेरी जिंदगी में’ गाती है.

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा खास

अनु को खुश देखकर अनुज खुश हो जाता है. वह घुटनों के बल बैठ जाती है और पूछती है ‘क्या आप मुझसे दोबारा शादी करेंगे कपाड़िया जी’. वह तुरंत उसके प्रपोजल को स्वीकार कर लेता है. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में, अनुज डिंपल को डांटेगा, जब डिंपल आध्या को थप्पड़ मारने वाली होगी. उनका कहना है कि न तो अनु ने और न ही उन्होंने कभी आध्या को थप्पड़ मारा है.

Also Read- Anupama Twist: वनराज की तरह बनती जा रही डिंपी, आध्या को थप्पड़ मारने की कोशिश करेगी डिंपी, ये शख्स रोकेगा

Also Read- Anupama Leap: डिंपी की होगी दर्दनाक मौत, लीप के बाद शो से कटेगा इन 5 किरदारों का पत्ता, अनु को मिलेगा धोखा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular