Grah Gochar October 2024: अक्टूबर माह की शुरूआत होने जा रही है. नए महीने में कई बड़े ग्रह गोचर (Grah Gochar October 2024) करने जा रहे हैं. अक्टूबर महीने में चार बड़े ग्रहों सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल का राशि परिवर्तन होने वाला है, इसके अलावा नवारात्रि की शुरूआत में सूर्यग्रहण भी लगने जा रहा है. आइए जानें इसके बारे में विस्तार से
साल का दूसरा सूर्यग्रहण
02 अक्टूबर, बुधवार को वर्ष 2024 का अंतिम सूर्य ग्रहण होने वाला है, यह सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं होगा, बल्कि इसे वलयाकार सूर्य ग्रहण कहा जाएगा, जिसे “रिंग ऑफ फायर” के नाम से भी जाना जाता है, इस दौरान कुछ स्थानों पर आसमान में आग के एक छल्ले का दृश्य देखने को मिलेगा, 02 अक्टूबर को सर्व पितृ अमावस्या के साथ श्राद्ध पक्ष का समापन भी होगा, इस वर्ष श्राद्ध पक्ष की शुरुआत 18 सितंबर को चंद्रग्रहण के साथ हुई थी और यह 02 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण के दिन समाप्त होगा,
शनि ग्रह का गोचर 2024
न्याय के देवता शनि ग्रह का नक्षत्र गोचर 03 अक्टूबर, 2024 को दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर शतभिषा नक्षत्र में होगा, इस गोचर से कुंभ राशि के जातकों के लिए उच्च शिक्षा और न्याय विभाग में सफलता के योग बन रहे हैं.
Weekly Vrat Tyohar 30 Sep To 06 October 2024: शारदीय नवरात्रि की होगी शुरूआत, जानें इस सप्ताह के व्रत-त्योहार की लिस्ट
बुध गोचर 2024
10 अक्टूबर को बुध ग्रह तुला राशि में प्रवेश करेंगे, यह राशि परिवर्तन सुबह 11 बजकर 13 मिनट पर होगा, इस परिवर्तन से तुला राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होगा, जो कार्य रुके हुए थे, वे पूरे होंगे, व्यापार में उठाए गए सभी कदम सफल रहेंगे,
बृहस्पति ग्रह का गोचर 2024
09 अक्टूबर, 2024 को बृहस्पति ग्रह मिथुन राशि में वक्री होने जा रहे हैं, यह गोचर प्रातः 09 बजकर 55 मिनट पर होगा, इस गोचर का मेष, मिथुन, सिंह और धनु राशि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जातक नकारात्मक ऊर्जा का सामना कर सकते हैं और इस दौरान गलत निर्णय लेने की संभावना है, जिससे भविष्य में हानि हो सकती है,
शुक्र ग्रह का गोचर 2024
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 13 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 13 मिनट पर शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा, शुक्र ग्रह को धन, संपत्ति, वैभव, ऐश्वर्य, सौंदर्य और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से मेष और वृश्चिक राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होगा, आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है और सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है,
सूर्य ग्रह का गोचर
17 अक्टूबर, 2024 को सूर्य ग्रह तुला राशि में गोचर करेंगे, यह गोचर प्रातः 07 बजकर 47 मिनट पर होगा, यह गोचर तुला राशि के जातकों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है, स्वास्थ्य के मामले में भी यह समय अनुकूल नहीं रहेगा.
मंगल ग्रह का गोचर 2024
20 अक्टूबर को ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, यह राशि परिवर्तन दोपहर 02 बजकर 50 मिनट पर होगा, कर्क राशि मंगल ग्रह की नीच राशि मानी जाती है, जिससे यह गोचर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है,