Saturday, November 23, 2024
HomeEntertainment51 Years Of Bobby: 51 सालों बाद भी कोई फिल्म नहीं तोड़...

51 Years Of Bobby: 51 सालों बाद भी कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है ऋषि-डिंपल की फिल्म का रिकॉर्ड

51 Years Of Bobby: आज से 51 साल पहले, हिंदी सिनेमा ने एक ऐसे सुपरस्टार का स्वागत किया, जिसका सितारा फिल्मी पर्दे पर आते ही चमकने लगा. ऋषि कपूर ने फिल्म बॉबी से अपना डेब्यू किया था, और इस फिल्म ने 28 सितंबर 1973 को थिएटर्स में धमाल मचाया. मैं शायर तो नहीं गाना गाते हुए जब ऋषि कपूर पर्दे पर आए, तो मानो हिंदी सिनेमा को उसका अगला सुपरस्टार मिल गया.

पहली स्टार किड फिल्म

हालांकि, बॉबी को सही मायनों में पहली स्टार किड फिल्म कहा जा सकता है. इससे पहले राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर ने डेब्यू किया था और खुद राज कपूर भी पृथ्वीराज कपूर के बेटे थे. लेकिन, ऋषि कपूर का डेब्यू कुछ खास था. उनके डेब्यू के समय तक शम्मी कपूर और शशि कपूर जैसे नामचीन सितारे भी स्ट्रगल कर रहे थे. ऋषि कपूर के साथ बॉबी ने वह स्टारडम हासिल किया, जो एक स्टार किड के लिए सपना होता है.

51 years of bobby

बॉबी का बॉक्स ऑफिस धमाका

फिल्म बॉबी ने अपने पहले दिन पर 11 लाख रुपये की कमाई की, जो उस समय की सबसे बड़ी ओपनिंग्स में से एक थी. यह फिल्म 1973 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये की कमाई की. महज 1.25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 400% का प्रॉफिट कमाया. वर्ल्ड वाइड लेवल पर फिल्म ने 29 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे राज कपूर के कर्ज भी चुकाए जा सके और आर.के. स्टूडियोज को भी एक नई जिंदगी मिली.

ऋषि कपूर का अनब्रेकेबल रिकॉर्ड

लेकिन बॉबी के साथ ऋषि कपूर ने एक ऐसा रिकॉर्ड कायम किया, जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. 1973 में बॉक्स ऑफिस पर 400% प्रॉफिट दर्ज करते हुए ऋषि कपूर ने एक ऐसी सफलता हासिल की, जो अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है. उनके बाद सनी देओल, संजय दत्त, करिश्मा कपूर, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, सोनम कपूर, टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी कपूर जैसे कई स्टार किड्स ने डेब्यू किया, लेकिन कोई भी 400% प्रॉफिट वाला रिकॉर्ड अपने डेब्यू से नहीं तोड़ पाया.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular