Monday, October 21, 2024
HomeWorldAmerica Attack on Syria: सीरिया में अमेरिका का जोरदार हवाई हमला, एयर...

America Attack on Syria: सीरिया में अमेरिका का जोरदार हवाई हमला, एयर स्ट्राइक में मारे गए 37 आतंकी

America Attack on Syria: इजराइल हमास के बाद लेबनान पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. उधर अमेरिका ने सीरिया में हमला कर दिया है. सीरिया में दो हमलों में चरमपंथी इस्लामिक स्टेट समूह और अलकायदा संबंधी एक समूह अमेरिकी सेना ने हमला किया है. इस हमले में संगठन से जुड़े 37 आतंकवादी मारे गए हैं. अमेरिकी सेना ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमले में मारे गए आतंकियों में दो शीर्ष आतंकवादी भी शामिल थे. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान में कहा कि उसने मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में हमला किया, जिसमें अलकायदा से जुड़े हुर्रास अल-दीन समूह के एक शीर्ष आतंकवादी और आठ अन्य को निशाना बनाया गया.

अमेरिकी सेना ने 16 सितंबर को किए गए एक हमले की भी जानकारी दी. यह हमला मध्य सीरिया में एक दूरस्थ अज्ञात स्थान पर आईएस प्रशिक्षण शिविर किया गया था. अमेरिकी सेना ने हवाई हमला किया था. जिसमें इस हमले में 28 आतंकवादी मारे गये थे. बता दें, सीरिया में करीब 900 अमेरिकी सैनिक हैं जो मुख्य रूप से चरमपंथी आईएस समूह की वापसी को रोकने में लगे हैं. बता दें, आईएस ने 2014 में इराक और सीरिया में बड़े पैमाने पर कब्जा कर लिया था.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular