Thursday, December 19, 2024
HomeSportsIndia vs Bangladesh 2nd Test : भारत और बांग्लादेश का मैच होगा...

India vs Bangladesh 2nd Test : भारत और बांग्लादेश का मैच होगा रद्द? कानपुर में बारिश ने बढ़ा दी टेंशन

India vs Bangladesh Score, 2nd Test Day 3: टेस्ट का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. तीसरे दिन के लिए पूर्वानुमान भी फैंस को दुखी कर सकते हैं. हालांकि, कानपुर में अगले दिनों में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन यदि आज खेल संभव नहीं हो पाता तो मैच रद्द होने की संभावना बढ़ जाएगी. कानपुर में रात भर हुई भारी बारिश के बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम में लगातार तीसरे दिन देरी से मैच शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि, दूसरे दिन के विपरीत, बारिश और आंधी की संभावना रविवार को कम है.

Ind vs Ban Score : मैच के दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच का दूसरा दिन शनिवार को लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना खत्म हो गया. सुबह बूंदाबांदी हुई, जिसके बाद अंपायरों ने देरी से शुरू करने का फैसला किया, लेकिन जल्द ही भारी बारिश की वजह से खिलाड़ी अपने होटल चले गए. सुबह 11:15 बजे बारिश रुक गई. ग्राउंड्समैन ने तुरंत तीन सुपर सोपर्स को काम पर लगा दिया. विजिबिलिटी भी खराब थी. जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो दूसरे दिन का खेल आधिकारिक तौर पर दोपहर 2:15 बजे रद्द कर दिया गया.

Kanpur Weather : कानपुर में आज भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार कानपुर में रविवार को भी बारिश की संभावना है, लेकिन सोमवार और मंगलवार को आसमान साफ रहने की उम्मीद है. ऐसे में मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है. विभाग के इस अलर्ट के बाद क्रिकेट के फैंस के बीच निराशा का माहौल नजर आ रहा है. हालांकि कुछ क्रिकेट प्रशंसक में अभी भी उत्साह नजर आ रहा है. इनमें से एक ने कहा कि मैं यहां विराट कोहली को खेलते हुए देखने आया हूं. वह आज शतक लगाएंगे.

Read Also : IND vs BAN Score 2nd Test : दूसरे दिन के मैच में बारिश ने डाला खलल, अबतक नहीं शुरू हुआ मैच

Ind vs Ban Test Score : बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बनाए

पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिये थे. इस समय मुशफिकुर रहीम (6) और मोमिनुल हक (40) क्रीज पर मौजूद थे.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular